मंडी में 22 जेबीटी शिक्षकों को तैनाती

By: Jun 24th, 2019 12:05 am

मंडी—प्रारंभिक शिक्षा विभाग मंडी ने टेट मैरिट के आधार की गई काउंसिलिंग की तीसरी वेटिंग लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में विभिन्न वर्गों के 22 जेबीटी शिक्षकों को तैनाती दी गई है। विभाग ने लिस्ट में शामिल जेबीटी  शिक्षकों को 15 दिन के भीतर ज्वाइनिंग करने के निर्देश दिए हैं।विभाग की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार रीना ठाकुर को शिक्षा खंड करसोग-1 की राजकीय प्राथमिक पाठशाला मरोथ, बंदना को सदर-2 की राजकीय प्राथमिक पाठशाला मंडाह, खिरामणि को चच्योट-2 की राजकीय प्राथमिक पाठशाला देवीगढ़, नगीना को सराज-2 की राजकीय प्राथमिक पाठशाला रामपुर, पंकज को करसोग-1 की राजकीय प्राथमिक पाठशाला थाच जोंग, अनु पठानिया को द्रंग-2 की राजकीय प्राथमिक पाठशाला गगरान, मीना कुमारी को बल्ह की राजकीय प्राथमिक पाठशाला खूडी, किरणबाला को करसोग-1 की राजकीय प्राथमिक पाठशाला बेलड़, दिनेश को करसोग-1 की राजकीय प्राथमिक पाठशाला सैंजली, पूजा देवी को औट की राजकीय प्राथमिक पाठशाला तूवाड़ी, चांद कमल को सराज-2 की राजकीय प्राथमिक पाठशाला बसूत, रीना कुमारी को करसोेग-2 की राजकीय प्राथमिक पाठशाला शांश, देवेंद्र कुमारी सराज-2 की राजकीय प्राथमिक पाठशाला सलोट, स्मृति कुमारी को सराज-1 की राजकीय प्राथमिक पाठशाला  डिडीधार, तनु को सराज-1 की राजकीय प्राथमिक पाठशाला जनेहड़, अनिल कुमार को द्रंग-2 की राजकीय प्राथमिक पाठशाला फरेहड़, मांडवी को सदर-2 की राजकीय प्राथमिक पाठशाला  बांदल, सुरेंद्र कुमार को सराज-2 की चलेहड़, किरण कुमारी को धर्मपुर-2 की राजकीय प्राथमिक पाठशाला बानल, कपिलदेव को धर्मपुर-2 की राजकीय प्राथमिक पाठशाला कमलाह फोर्ट, मुकंद लाल को सराज-2 की राजकीय प्राथमिक पाठशाला कसौड़, अर्चना कुमारी को सराज-1 की राजकीय प्राथमिक पाठशाला बानाधार शामिल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App