मंत्री तक जाएगा छुट्टी पर शिक्षकों को स्कूल में बुलाने का मामला

By: Jun 17th, 2019 12:05 am

शिमला—शिमला में सैलानियों की बढ़ती तादाद और ट्रैफिक जाम को देखते हुए शिमला शहर के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में जिलाधीश के निर्देशानुसार 15 व 22 जून का अवकाश घोषित किया है। इन दोनों दिन यह स्कूल पूर्णतया बंद रहेंगे लेकिन देखने में यह आया कि जिलाधीश शिमला के आदेश के बावजूद  के शिक्षकों को घरों से स्कूल बुलाया गया और व्हाट्सऐप के माध्यम से लिखा गया कि उपशिक्षा निदेशालय के आदेश है, कि शिक्षकों को कोई छुट्टी नहीं है जबकि इस तरह की कोई भी अधिसूचना लिखित रूप में शिक्षा उपनिदेशक ने  जारी नहीं की गई है और इस तरह शिक्षको पर एक तरह का मानसिक दबाव बनाया गया कि अगर आप स्कूल नहीं आएंगे तो आपकी अनुपस्थिति लगेगी। हिमाचल स्कूल प्रवक्ता  संघ के  प्रधान केसर ठाकुर व महासचिव संजीव ठाकुर ने कहा कि हैरानी की बात है, कि जिलाधीश के आदेश के बावजूद जब स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई है और छात्र घरों में है, तो उस स्थिति में शिक्षकों का स्कूल में आना कहां तक उचित है। संघ ने मांग उठाई है कि जिलाधीश के आदेश की अवहेलना जिस किसी ने भी की है उसके खिलाफ  कार्रवाई अमल में लाई जाए, क्योंकि जिलाधीश का यह विशेष अधिकार होता है कि वह किसी भी तरह की स्थिति को देखते हुए इस  तरह के आदेश पारित कर सकते हैं, अगर यह छुट्टियां बच्चों के लिए की गई है, तो निश्चित रूप से यह छुट्टियां शिक्षकों के लिए भी होगी। ऐसा पहले भी बरसात के समय में हुआ था। संघ का मानना है कि इस तरह के आदेश भविष्य में शिक्षा विभाग न करे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App