मंदिर सराय में थाना मंजूर नहीं

By: Jun 21st, 2019 12:05 am

कांगड़ा—ऐतिहासिक वीरभद्र मंदिर कांगड़ा की सराय में पुलिस थाना व यहां फैली अव्यवस्था को लेकर नीलकंठ महादेव मंदिर सोसायटी विरोध पर उतर आई है। सोसायटी के प्रधान महेंद्र सरोच की अध्यक्षता में गुरुवार को यहां हुई बैठक में आरोप लगाया गया कि मंदिर कि सराय में पुलिस थाना बना दिया गया है, जबकि मां के भक्त सड़कों पर सो रहे हैं। बैठक में महेंद्र सरोच ने बताया कि गुप्त गंगा मार्ग पर रोजाना लगने वाले जाम से मां के भक्त स्कूली बच्चे व आम नागरिक परेशान हैं, लेकिन प्रशासन उदासीन है। बैठक में आरोप लगाया गया कि मंदिर परिसर के भीतर बने सराय के कमरों में शौचालय बना दिए गए हैं जिस की गंदगी चंद्रभागा झरने की तरफ  जा रही है जिससे इस क्षेत्र की पवित्रता भंग हो रही है और पूरे क्षेत्र में बदबू फैल गई है, पौधों को भी नुकसान पहुंच रहा है। बैठक में आरोप लगाया गया कि ऐतिहासिक कुरुक्षेत्र तलाब का पानी शौचालय के उपयोग में लाया जा रहा है। जिस पर तमाम कमेटी के सोसायटी के सदस्यों को आपत्ति है। बैठक में कहा गया कि यहां यह सुनिश्चित किया जाए कि सड़क पर लगने वाली गाडि़यां पार्किंग में लगे ताकि लोगों को असुविधा न हो । बैठक में कहा गया कि ऐतिहासिक  वीरभद्र मंदिर की व्यवस्था को चलाने के लिए बनाई गई कमेटी कार्य करने  मे असमर्थ है क्योंकि मंदिर परिसर में  टाइलें टूट चुकी हैं लेकिन उन्हें दुरुस्त नहीं किया गया है। प्रधान महेंद्र सरोच ने बताया कि इन सारे मसलों पर शीघ्र ही एसडीएम के साथ बैठक कर मसलों का हल किया जाएगा। ताकि लोगों को असुविधा न हो। बैठक में पंडित रविशंकर, अंकज सोनी, अश्वनी सोनी, जोगिंद्र सिंह, अशोक कुमार, महेंद्र सिंह, कमलेश कुमार, शमशेर सिंह, रणजीत  सिंह व बालकिशन सहित तमाम सदस्य मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App