मई में खुदरा वाहनों की बिक्री 7.5 प्रतिशत घटी

नई दिल्ली –  मई महीने में घरेलू बाजार में वाहनों की खुदरा बिक्री 7.5 प्रतिशत घटकर 17,71,920 इकाई रह गयी। मई 2018 में यह आँकड़ा 19,14,795 इकाई रहा था।  वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) द्वारा शुक्रवार को जारी आँकड़ों के अनुसार, मई में यात्री वाहनों की बिक्री एक प्रतिशत घटकर 2,51,049 इकाई रह गयी। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 7.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62,551 इकाई और तिपहिया वाहनों की चार प्रतिशत घटकर 50,959 इकाई रही। दुपहिया वाहनों की बिक्री में 8.6 प्रतिशत की गिरावट आयी और यह मई 2018 के 15,40,377 इकाई से घटकर 14,07,361 इकाई रह गयी। लगातार दूसरा महीना है जब साल-दर-साल आधार पर देश में वाहनों की खुदरा बिक्री घट गयी है। फाडा के अध्यक्ष आशीष हर्षराज काले ने इन आँकड़ों पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि माह-दर-माह आधार पर अप्रैल 2019 की तुलना में वाहनों की बिक्री बढ़ी है, लेकिन साल-दर-साल आधार पर हर श्रेणी में गिरावट दर्ज की गयी है। फाडा ने कहा है कि मौजूदा स्थिति चिंताजनक है और ग्राहक धारणा नकारात्मक बनी हुई है। तरलता की समस्या अब भी है और मानसून की प्रगति में 10 से 12 दिन की देरी बनी हुई है। इससे अगले एक-डेढ़ महीने में भी वाहनों की बिक्री में गिरावट बनी रह सकती है।  फाडा ने बताया कि डीलरों के पास दुपहिया वाहनों की इनवेंटरी बढ़ी है जो चिंता का विषय है। उसने कुछ कंपनियों द्वारा वाहनों का उत्पादन घटाने को पूरे ऑटो क्षेत्र की पारिस्थितिकी के लिए दर्द भरा फैसला बताया।