मकलोडगंज को फ्री पार्किंग का ‘शगुन’

By: Jun 8th, 2019 12:05 am

धर्मशाला   —विश्व विख्यात पर्यटक स्थल मकलोडगंज में पिछले कई दिनों से असुविधा झेल रहे सैलानियों एवं स्थानीय लोगों को कांगड़ा के नए उपायुक्त राकेश प्रजापति ने बड़ी राहत प्रदान की है। उन्होंने उपायुक्त का जिम्मा संभालते ही मकलोडगंज का दौरा कर  बंद पड़ी पार्किंग को न केवल खोलने के आदेश दिए हैं, बल्कि इसे निःशुल्क चलाने के ओदश जारी कर बड़ा निर्णय लिया है। इस मामले को प्रशासन के समक्ष कारोबारी कई बार उठा चुके थे, लेकिन पिछले दिनों जब यह मामला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ध्यान में आया तो उन्होंने प्रशासन को इसे जल्द सुलझाने के निर्देश दिए।  पर्यटन स्थल मकलोडगंज में पिछले करीब दो सप्ताह से बंद पड़ी मुख्य पार्किंग को शुक्रवार को जिला प्रशासन ने पर्यटकों की सुविधा के लिए खोल  दिया है।  इसके बाद उपायुक्त ने विभिन्न संस्थाओं के आग्रह पर अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए पर्यटकों के लिए निःशुल्क पार्किंग सुविधा को खोलने के तुरंत आदेश जारी किए।   उपायुक्त प्रजापति ने बताया कि तीन मंजिला पार्किंग में बस स्टैंड वाले फ्लोर में बड़ी गाडि़यां यानि टैंपो ट्रैवलर की पार्किंग होगी, जबकि दो अन्य मंजिलों में छोटे वाहनों को खड़ा करने की सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि यह पार्किंग पर्यटक वाहनों के लिए और सरकारी वाहनों के लिए भी इस्तेमाल होगी। पार्किंग के लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

पांच सदस्यीय कमेटी का भी किया गठन

उपायुक्त ने एसडीएम धर्मशाला की अध्यक्षता में पांच सदस्यी कमेटी का भी गठन कर दिया है, जिसमें एसडीएम के अलावा डीएसपी धर्मशाला, तहसीलदार, क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी तथा एसएचओ धर्मशाला को कमेटी का सदस्य बनाया गया है। इसके साथ ही एक चार सदस्यी सलाहकार समिति का भी गठन किया गया है, जिसमें होटल एवं रेस्तरां एसोसिएशन मकलोडगंज के अध्यक्ष, टैक्सी यूनियन मकलोडगंज के अध्यक्ष, व्यापार मंडल के अध्यक्ष तथा संबंधित वार्ड के पार्षद को इसमें शामिल किया गया है। पांच सदसीय कमेटी इस मामले में सलाहकार समिति के सदस्यों के सहयोग से पार्किंग व्यवस्था को लागू करेगी। यह पार्किंग पर्यटन सीजन के चलते 31 जुलाई तक खुली रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App