मकान में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

By: Jun 1st, 2019 12:05 am

चंबा—ग्राम पंचायत सरोल के कुठेड़ गांव में गुरुवार देर शाम एक मकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि आग पर काबू पा लिया गया। अन्यथा साथ लगते दो मकान भी इसकी चपेट में आ सकते थे और कोई बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम जब जीत सिंह पुत्र सुखदेव निवासी गांव कुठेड़ तहसील व जिला चंबा अपने परिवार सहित अपने दो मंजिला मकान में मौजूद था तो मकान की पहली मंजिल में अचानक आग लग गई। आग लगने की भनक लगते ही स्थानीय लोगों ने शोर मचाया और मकान में मौजूद परिवार के सदस्य भी मकान से बाहर निकल आए। लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी और स्वयं भी आग को बुझाने के कार्य में जुट गए, लेकिन मकान में लकड़ी का फर्नीचर और घास मौजूद होने के कारण आग ने कुछ ही देर में रौद्र रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग से जसौल राम, किशोरी लाल और गृहरक्षक सुनील कुमार ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का कार्य आरंभ किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया गया। आगजनी इस घटना में करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। उधर, उपमंडलाधिकारी सदर दीप्ति मंढोत्रा ने बताया कि सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग को मौके पर पहुंचने को कहा गया था। प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को हर संभव सहायता की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App