मनाली का टैफिक वन-वे

मनाली—समर सीजन में मनाली में लग रहे ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए जहां प्रशासन ने शहर के ट्रैफिक को वन-वे कर दिया है, वहीं नया ट्रैफिक प्लान शहर के लोगों को भी पसंद आया है। दिन भर शहर में लगरने वाले ट्रैफिक जाम से जहां लोगों व सैलानियों को अब निजात मिलती दिखाई दे रही है, वहीं प्रशासन का प्रयोग सफल होने के बाद अब शहर के अन्य क्षेत्रों के लिए भी नया रोड मैप प्रशासन तैयार कर रहा है। हालांकि प्रशासन का कहना है कि सीजन के दौरान मनाली को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाना ही सबसे बड़ी चुनौती उसके सामने है, लेकिन प्रशासन ने एक प्रयोग के तौर पर मनाली शहर के ट्रैफिक प्लान को वन वे किया था, जो सफल हो गया है। ऐसे में आने वाले दिनों में जहां शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या सैलानियों को नहीं सताएगी, वहीं मनाली से रोहतांग के लिए भी तैयार किया गया नया ट्रैफिक प्लान प्रशासन जल्द लागू करेगा। एसडीएम मनाली रमन घरसंगी का कहना है कि मनाली में लागू किया गया नया ट्रैफिक प्लान लोगों को पसंद आया है और प्रशासन को लोगों का सहयोग भी मिला है। उधर, मनाली होटलियर्ज एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने कहा कि ट्रैफिक जाम के कारण सैलानियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब हालात सामान्य हो गए हैं। ऐसे में देश-विदेश से मनाली घूमने आने वाले सैलानी असानी से मनाली आ सकते हैं।