मनाली को जाम से मिलेगा छुटकारा

By: Jun 13th, 2019 12:02 am

प्रशासन ने वन-वे किया शहर का ट्रैफिक, नए रूट चार्ट पर दौड़ेंगी गाडि़यां

मनाली -समर सीजन में मनाली में लग रहा ट्रैफिक जाम जहां सैलानियों के लिए आफत बना हुआ है,वहीं प्रशासन के लिए भी किसी चुनौती से कम नहीं है। ऐसे में प्रशास ने एक और नया ट्रैफिक प्लान मनाली के लिए तैयार किया है, जिसे गुरुवार से ही लागू कर दिया जाएगा। प्रशासन ने मनाली शहर की टै्रफिक को वनवे कर दिया है। प्रशासन का कहना है कि शहर की विभिन्न समाजिक संस्थाओं व लोगों से चर्चा करने के बाद इस ट्रैफिक प्लान को तैयार किया गया है। इस नए ट्रैफिक प्लान मंे जहां शहर के ट्रैफिक को वन वे किया है, वहीं प्रशासन ने साफ कहा है कि ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले व नए प्लान पर न चलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। लिहाजा प्रशासन को उम्मीद है कि समर सीजन में उक्त नया ट्रैफिक प्लान मनाली को ट्रैफिक जाम से कुछ हदतक निजात दिलाएगा। एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि मनाली शहर मंे अब ट्रैफिक को वन वे कर दिया गया है। कुल्लूू से मनाली आने वाले वाहन जिन्हें माल रोड, मॉडल टाउन, गोंपा, सियाली महादेव मार्किट, आइबेक्स मार्किट, टेलीफोन एक्सचेंज, मिशन अस्पताल, गुरुद्वारा रोड, ढूंगरी, सर्किट हाउस, क्लब हाउस और मनाली गांव की ओर जाना है वो वाहन रांगड़ी वोल्वो बस स्टैंड से पुलिस स्टेशन व माल रोड का रूख करेंगे।  जिन वाहनों ने अलेउ, बशिष्ठ, समाहन, बाहंग और पलचान की ओर जाना है वो वाहन बाई पास रोड का रुख करेंगे। इसी तरह मॉडल टाउन, टेलीफोन एक्सचेंज, मिशन अस्पताल व गुरुद्वारा रोड से कुल्लू की ओर जाने वाले वाहन राम बाग चौक, साबा रेस्तरां होते हुए बाई पास से वोल्वो स्टैंड होते हुए कुल्लू जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोर्ट चौक, आइबेक्स चौक, वन विहार, डायमंड होटलए, टेलीफोन एक्सचेंज, गंधरा चौक, मिशन चौक पर ट्रैफिक को वनवे करने के लिए अतिरिक्त जवान तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस व होमगार्ड के साथ-साथ हरिपुर कालेज के स्वयं सेवियों की मदद भी ली जाएगी। एसडीएम ने मनाली के स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि इस ट्रैफिक प्लान को धरातल में उतारने के लिए प्रशासन का सहयोग करंे।  एसडीएम रमन घरसंगी ने विशेषकर मनाली के वाहन चालकों से आग्रह किया कि वह प्रशासन का सहयोग करते हुए तैयार ट्रैफिक प्लान का पालन करंे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App