मनाली में पांच किलोमीटर लंबा जाम

By: Jun 5th, 2019 12:01 am

ट्रैफिक में देर तक फंसे रहे सैलानी मायूस, यातायात व्यवस्था पर सवाल

मनाली – पर्यटक सीजन के रफ्तार पकड़ते ही मनाली में ट्रैफिक जाम सैलानियों के पसीने छुड़ा रहा है। मंगलवार को जहां रोहतांग सैलानियों के लिए बंद रहता है, वहीं लोकल साइट सीन के लिए होटलों से बाहर निकले सैलानियों की गाडि़यों जगह-जगह ट्रैफिक जाम में मनाली में फंस गई। यही नहीं एनएच 21 पर पतलीकूहल के समीप तो पांच किलोमीटर लंबा टै्रफिक जाम लगने से सैलानियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कटराईं से लेकर दोरनाला तक लंगे ट्रैफिक जाम ने पुलिस जवानों की कसरत तो करवाई ही, वहीं डोभी का तंग पुल इस टैफिक जाम की वजह बना। दोनों तरफ से गाडि़यों की संख्या अधिकत होने से यह टै्रफिक जाम बढ़ता ही चला गया और पांच किलो मीटर तक पहुंच गया।  सैलानियों का कहना है कि मनाली में पर्यटक सीजन पूरे यौवन पर है और ट्रैफिक प्लान प्रशासन ने किस तरह तैयार किया है, वह उनके समझ से भी परे है। होटल से निकलते ही सैलानियों को ट्रैफिक जाम से निपटना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि शहर में तो ट्रैफिक जाम लग ही रहा है, लेकिन शहर के बाहर एनएच पर भी हालत काफी खराब है। उधर, पुलिस प्रशासन का कहना है कि  समर  सीजन के लिए मनाली व अन्य पर्यटक स्थलों पर पुलिस व होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं। मंगलवार को रोहतांग दर्र पर जहां पर्यटकों की आवाजाही नहीं होती है। ऐसे में अन्य स्थलों का रुख सैलानियों के करने के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हुई है। मनाली के ट्रैफिक प्लान पर काम किया जा रहा है। शहर में ट्रैफिक जाम न लगे इसके लिए विशेष प्रयास प्रशासन कर रहा है। मनाली के पर्यटक स्थलों में शामिल ओल्ड मनाली, हिडिंबा मंदिर,बशिष्ठ व नग्गर के समीप ट्रैफिक जाम की दिक्कत सैलानियों को झेलनी पड़ रही है। इसके अलावा 16 मील व डोभी पुल भी ट्रैफिक जाम के लिए खतरा बना हुआ है। उधर, एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री का कहना है कि मनाली के ट्रैफिक प्लान पर काम किया जा रहा है। ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। डीएसपी मनाली शेर सिंह का कहना है कि पुलिस के जवान हर जगह तैनात किए गए हैं। मनाली में ट्रैफिक जाम न लगे इसके लिए विशेष प्लान तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त जवानों को रोहतांग मार्ग पर भी तैनात किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App