मनाली में बाहरी राज्यों की वोल्वो को नो एंट्री

मनाली —मनाली में अब बाहरी राज्यों की वोल्वो बसों को चलने नहीं दिया जाएगा। समर सीजन में इन बसों का मनाली से हो रहे संचालन के विरोध में मनाली सुपर लग्जरी वोल्वो ऑनर एसोसिएशन उतर आई है। इसको लेकर रविवार को मनाली में मनाली सुपर लग्जरी वोल्वो ऑनर एसोसिएशन के सदस्यों ने जिला के ट्रैवल एजेंसियों के संचालकों के साथ अहम बैठक भी की है। बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि समर सीजन के दौरान बाहरी राज्यों की वोल्वो बसों को मनाली में चलने नहीं दिया जाएगा। घाटी में उन्हीं बसों को प्रवेश मिलेगा, जो बाहरी राज्यों से सैलानियों के ग्रुप लेकर आएंगी। इसके अलावा एसोसिएशन उन बसों को मनाली में चलने नहीं देगी, जो बाहरी राज्यों से रोज यात्रियों को मनाली लाती हैं और ले जाती हैं। मनाली सुपर लग्जरी वोल्वो ऑनर एसोसिएशन की चेयरमैन लाजवंती शर्मा ने कहा है कि एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैठक कर यह निर्णय लिया है कि इस बार समर सीजन में उन्हीं वोल्वो बसों को मनाली में चलने दिया जाएगा, जो एसोसिएशन के पास पंजीकृत होंगी। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से सैलानियों के ग्रुप को मनाली लाने वाली बसों का एसोसिएशन विरोध नहीं करेगी, जबकि गैर कानूनी तरीके से चलने वाली अन्य वोल्वो बसों को मनाली में न तो प्रवेश करने दिया जाएगा और न ही उन्हें यहां से यात्रियों को ले-जाने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रविवार को मनाली सुपर लग्जरी वोल्वो ऑनर एसोसिएशन ने यह निर्णय भी लिया है कि उन्हीं ट्रैवल एजेंसियों की बुकिंग वोल्वो बस आपरेटर लेंगे, जो पर्यटन विभाग के पास पंजीकृत होंगे। फर्जी ट्रैवल एजेंसियों की बुकिंग नहीं ली जाएगी। लाजवंती शर्मा का कहना है कि मनाली में समर सीजन के दौरान जहां एसोसिएशन की बसों को वोल्वो बस स्टैंड में पार्क करने की जगह तक नहीं मिल रही है, वहीं घाटी में गैर कानूनी तरीके से दर्जनों ऐसी वोल्वो बसें रोजाना पहुंच रही हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी एसोसिएशन ने प्रशासन से की है। एसोसिएशन के प्रधान वरुण का कहना है कि बाहरी राज्यों से मनाली आने वाली वोल्वो बसें जहां घाटी से कम किराए पर यात्रियों को ले जा रही है, वहीं इससे प्रदेश सरकार को भी नुकसान हो रहा है।

वोल्वो बस स्टैंड से हटेंगे अस्थायी ढाबे

मनाली सुपर लग्जरी वोल्वो ऑनर एसोसिएशन के पदाधिकारी रविवार को एसडीएम मनाली अश्वनी कुमार से मिले। एसोसिएशन के सदस्यों ने एसडीएम मनाली को इस दौरान बताया कि वोल्वो बस स्टैंड में बिना किसी अनुमति के दर्जनों अस्थायी ढाबे चल रहे हैं। एसडीएम ने एसोसिएशन को आश्वासन दिया कि जल्द ही इन अस्थायी ढाबों को वहां से शिफ्ट किया जाएगा।