मनीमाजरा में बिना सेफ्टी बेल्ट काम कर रहे विद्युत कर्मचारी

 मनीमाजरा-बिजली के खंभों पर पंचकूला शहर में बिना सेफ्टी बैल्ट और ग्लव्ज से कर्मचरियों से बिजली को ठीक करवाया जा रहा है। लोगों द्वारा कई बार विभाग को अवगत करवाया गया, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ और इस तरह से ही बिना सेफ्टी के बिजली ठीक करने का काम जारी है। विभाग कर्मियों को जायज सुविधाएं देने में  नाकाम रहा है। जिस कारण कई जगह पर बिजली कर्मचारी बिना सेफ्टी उपकरणों के काम करते दिखे हैं, जबकि कई जगह करंट लगने कई कर्मियों की जानें भी गई हैं। इस बारे में जब विभाग के एसडीओ मंजू सिंह रोहिला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम ने सभी कर्मचरियों को सब सामान उपलब्ध करवा रखा है। अगर कोई कर्मचारी ऐसा नहीं करता है, तो बिजली विभाग इस बात को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई करेगा। वहीं राकेश अग्रवाल पंचकूला सर्वविधि सोसायटी के चेयरमैन ने कहा कि अधिकारियों को बाहर क्या हो रहा है, कुछ भी पता नहीं है।