मरहोल तक जाएगी गैस सिलेंडर की गाड़ी

घुमारवीं—विधायक राजेंद्र गर्ग ने घुमारवीं पंचायत के मरहोल गांव में लोगों की समस्याओं को सुना तथा चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए धन्यवाद किया। लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि समस्याओं का चरणबद्ध तरीके से समाधान किया जाएगा। घुमारवीं के लोगों को मूलभूत सुविधाएं देना उनकी प्राथमिकता में शुमार है, जिसके लिए वह प्रयासरत हैं।  विधायक राजेंद्र गर्ग ने कहा कि गैस सिलेंडरों की गाड़ी मरहोल गांव तक जाएगी। घुमारवीं-मरहोल सड़क को पक्का किया जाएगा तथा पीने के पानी को हैंडपंप लगाया जाएगा। लोगों ने विधायक को बताया कि मरहोल गांव में गैस सिलेंडरों की गाड़ी नहीं आती है। इसके कारण मरहोल व आस-पास गांवों के लोगों को सिलेंडर सिर पर उठाकर सोई स्कूल तक पैदल जाना पड़ता है। इससे लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। लोगों की इस मांग पर विधायक राजेंद्र गर्ग ने संबंधित विभाग को गैस से भरे सिलेंडरों की गाड़ी को मरहोल गांव तक ले जाने के निर्देश दिए। इससे काफी लोगों को सुविधा मिली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने कई योजनाएं चलाकर किसानों तथा आम लोगों को राहत दी है। इस मौके पर बूथ अध्यक्ष सुरेश चोपड़ा, घुमारवीं के पंचायत प्रधान किशोरी लाल, मंडल महामंत्री सुरेश ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष नवीन शर्मा, फेडरेशन के चेयरमैन महेंद्र पाल रतवान, राज्य सहकारी बैंक के निदेशक राम गोपाल, राम स्वरूप, सुंदर राम व ओंकार चोपड़ा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।