मवेशी को बचाने के चक्कर में सड़क से नीचे गिरा बाइकर

By: Jun 18th, 2019 12:05 am

सलूणी—उपमंडल की सलूणी-संघनी सड़क पर चकोली पुल के पास मवेशी को बचाने के चक्कर में एक बाइक स्किड होकर सड़क से नीचे जा पहुंची, जिस कारण बाइक चला रहे व्यक्ति को चोटें आईं, जिसे सीएचसी किहार में उपचार के बाद घर भेज दिया गया। ्रमिली जानकारी अनुसार मदन कुमार पुत्र निधिया राम गांव बिंदोखी रविवार दोपहर बाद अपने किसी काम से अपनी बाइक नंबर 81.1543 पर सवार हो किहार से वापस सलूणी की तरफ  आ रहा था कि चकोली पुल के समीप अचानक मवेशी उसकी बाइक के आगे आ गए, जिन्हें बचाने के चक्कर में बाइक सड़क से स्किड होकर सड़क से नीचे झाडि़यों में जा पहुंची, जिस कारण मदन कुमार को मामूली चोटें आ गईं, जिसे गिरता देख वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत उपचार के लिए सीएचसी किहार पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उपचार के बाद घर भेज दिया। गनीमत यह रही कि बाइक अगर कुछ मीटर पीछे गिरती तो सीधी स्यूल नदी में जा पहुंचती, जिस कारण बड़ा हादसा हो सकता था। बहरहाल हादसे में घायल युवक की हालत ठीक है और एक बड़ा हादसा होने से बच गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App