मसरूंड को पीएचसी की सौगात

By: Jun 24th, 2019 12:05 am

चंबा—विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने रविवार को ग्राम पंचायत मसरूंड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का विधिवत तरीके से शुभारंभ कर लोगों को सौगात सौंपी। इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के खुलने से इलाके की दस पंचायतांे के लोगों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होगी। विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सरकारी भवन का निर्माण कार्य भी जल्द आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण हेतु जमीन चयनित करने को कहा। विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जल्द एंबुलेंस सुविधा भी मुहैया करवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले छह वर्षों के दौरान चुराह विधानसभा क्षेत्र में 70 सड़कों का निर्माण किया गया है। सरकार का यह प्रयास है कि सभी क्षेत्रों में सड़क सुविधा प्रदान करने के लिए तत्परता से प्रयास किए जाएं। उपाध्यक्ष ने कहा कि इस क्षेत्र में पेयजल की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए गुणु घराट से पेयजल योजना बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह मसरूंड में महाविद्यालय खोलने की मांग भी प्रदेश सरकार के समक्ष रखेंगे। हंस राज ने कहा कि इस क्षेत्र में इको टूरिज्म के विकास की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को इसके लिए विशेष योजना बनाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष ने पीएचसी के लिए निःशुल्क भवन उपलब्ध करवाने वाले स्थानीय वासी चुनी लाल को सम्मानित भी किया।  इस मौके पर सीएमओ डा. वाईडी शर्मा, बीएमओ डा. मान सिंह, एक्सईएन आईपीएच तीसा राकेश ठाकुर, मसरूंड पंचायत के उपप्रधान तिलक राज, जिला परिषद सदस्य निशा कुमारी, मंडलाध्यक्ष ताराचंद, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य टेक चंद टंडन,  उपाध्यक्ष युवा मोर्चा दीपक शर्मा, जिला महामंत्री करम चंद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल ठाकुर व मंडल उपाध्यक्ष विजय सिंह राणा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App