महाअलंकरण समारोह..11 विभूतियों को मिलेगा सम्मान

By: Jun 21st, 2019 12:05 am

श्रीरेणुकाजी—हिमाचल प्रदेश सिरमौर कला संगम का 61वां राष्ट्र स्तरीय महाअलंकरण समारोह प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 28 जून को श्रीरेणुकाजी के गुरु स्थान बायरी में श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। हिमाचल प्रदेश सिरमौर कला संगम के संस्थापक एवं ब्रह्मऋषि पहाड़ी मृणाल आचार्य चंद्रमणि वशिष्ट के जन्मोत्सव अवसर पर आयोजित होने वाले महाअलंकरण समारोह मंे इस मर्तबा 11 विभिन्न विभूतियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए अलंकृत किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश सिरमौर कला संगम के 61वें महाअलंकरण समारोह की जानकारी देते हुए सिरमौर कला संगम के कार्यकारी अध्यक्ष ओम प्रकाश राही ने बताया कि समारोह में इस मर्तबा मुख्यातिथि के तौर पर पूर्व निदेशक हिमाचल प्रदेश भाषा एवं संस्कृति विभाग के प्रेम शर्मा शिरकत करेंगे। वहीं समारोह की अध्यक्षता महाराजा सिरमौर राजेंद्र प्रकाश के दत्तक पुत्र महाराजा उदय प्रकाश करेंगे, जबकि वशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रधान संपादक हिमवंती मीडिया अरविंद गोयल होंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान हिमवंती विशेषांक का विमोचन किया जाएगा, जबकि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शहनाई वादक सूरजमणि की शहनाई की मंगल ध्वनि से मंगलाचारण होगा। समारोह मंे प्रकाश भारती के अलावा प्रसिद्ध भजन गायक सचिन सेठी करनाल हरियाणा प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को चार चांद लगाएंगे, जबकि लोक गायक किशन वर्मा की विशेष प्रस्तुति कार्यक्रम का आकर्षण होगी। उन्होंने बताया कि भव्य अलंकरण समारोह का शुभारंभ परंपरा अनुसार सायं छह बजे आरंभ होगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान श्री कृष्ण कुमार बेदिल तथा रूपेश्वरी शर्मा को साहित्य के लिए, डा. अनिकेत शर्मा और सुनील शर्मा, संतोष कपूर, दलीप वर्मा को समाज सेवा, सचिन सेठी को संगीत, मुकेश थापा को चित्रकला, वीरेंद्र शर्मा को लोक साहित्य, जबकि सूरजमणि को लोक संगीत तथा किशन वर्मा को लोक गीत के लिए अलंकृत किया जाएगा। वर्ष 1958 से अनवरत जारी हिमाचल प्रदेश सिरमौर कला संगम की इस महाअलंकरण समारोह में अब तक एक हजार से अधिक देश-प्रदेश के विशिष्ठ विभूतियों को उनके अतुलनीय योगदान के लिए अलंकृत किया जा चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App