महिंद्रा के यात्री वाहन होंगे 36 हजार तक महंगे

मुंबई – वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने यात्री वाहनों के लिए सुरक्षा मानक एआईएस 145 को लागू किये जाने के मद्देनजर एक जुलाई से अपने सभी यात्री वाहनों की कीमतों में 36 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। कंपनी ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि सुरक्षा मानक एआईएस 145 को लागू किए जाने की वजह से वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करनी पड़ी है। यह सुरक्षा मानक पहली जुलाई से प्रभावी हो रहा है जिसमें ड्राइवर एयरबैग, ड्राइवर और आगे बैठने वाले दूसरे व्यक्ति के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर और ओवर स्पीड अलर्ट जैसे फीचर सभी यात्री वाहन में लगाने होंगे। उसने कहा कि स्कोर्पियो, बोलेरो, टीयूवी 300 और केयूटी 100 एनएक्सटी की कीमतों में अधिक बढ़ोतरी होगी, जबकि एक्सयूवी 500 और मराजो की कीमतों में तुलनात्मक रूप से कम वृद्धि होगी।