माजरा स्पोर्ट्स होस्टल तरासेंगे ऋषिकेश स्कूल के दो हाकी खिलाड़ी

By: Jun 13th, 2019 12:05 am

बिलासपुर – सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऋषिकेश की दो प्रतिभावान हाकी खिलाडि़यों को अब सिरमौर के माजरा स्पोर्ट्स होस्टल में तराशा जाएगा। नौवीं कक्षा की गौरी और रिमू का चयन माजरा खेल छात्रावास के लिए हुआ है। इन दोनों खिलाडि़यों के सम्मान में बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। अध्यापकों के साथ ही एसएमसी के नुमाइंदों ने उन्हंे बधाई देने के साथ उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं। ऋषिकेश स्कूल की गौरी और रिमू हाकी की प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। दोनों खिलाडि़यों ने स्कूल के डीपीई एवं हाकी कोच विकास पुंडीर और हरमेश चौधरी से इस खेल की बारीकियां सीखकर विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरी है। इसी आधार पर उनका चयन माजरा स्पोर्ट्स होस्टल के लिए हुआ है। इससे स्कूल प्रबंधन बेहद खुश है। बुधवार को प्रिंसीपल सुखदेव रतन की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह में दोनों खिलाडि़यों की जहां मुक्त कंठ से प्रशंसा की गईए। वहीं उन्हें शुभकामनाएं भी दी गई। उनके कोच विकास पुंडीर व हरमेश चौधरी को भी बधाई दी गई। पंचायत प्रधान प्रेमलाल चैधरी ने कहा कि ग्रामीण इलाके की खिलाडि़यों का चयन स्पोर्ट्स होस्टल में होना क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। उन्होंने विश्वास जताया कि दोनों प्रतिभावान खिलाड़ी अपनी मेहनत और प्रदर्शन से स्कूल क्षेत्र, जिले और प्रदेश का नाम रोशन करंेगी। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष राकेश नड्डा, मदन चंदेल, सुभाष चंदेल, भगत सिंह, प्रतिभा, भावना, भारतेंदू, गोपाल, सोहनलाल, प्रीतम सांख्यान और विकास व विनोद भी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App