माता नबाही के दर झुके सैकड़ों शीश

By: Jun 16th, 2019 12:05 am

नबाही —उपमंडल सरकाघाट का प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री माता नबाही देवी का चार दिवसीय मेले के दूसरे दिन भक्तजनों का सैलाब  उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में मंदिर पहुंचे भक्तों ने  हाजिरी भर जहां मन की मुरादें मांगीं, वहीं चढ़ावा चढ़ाते हुए भविष्य में सुख-समृधि की कामना की। शनिवार को नबाही  मेले में इतनी भीड़ उमड़ी की भक्तों को मां के दर्शनों के लिए मंदिर परिसर में घंटों लाइनों में खड़ा रहना पड़ा। नबाही देवी मेले में मंदिर परिसर में माता माहकाली,  ज्वाला माता, नवदुर्गे नैना देवी, शेष नाग, रन शक्ति, जालपा माता, महाकाली चामुंडा व अन्य देवी-देवताओं के रथ विराजमान हैं।  भक्त इन देवी-देवताओं के दर्शन व आशीर्वाद पाकर अपने आपको धन्य मान रहे हंै। चिलचिलाती धूप के बावजूद मेले का हर कोना लोगों से भरा हुआ रहा। मेले के दौरान बाहरी व स्थानीय दुकानदारों ने सड़क के दोनों ओर दुकानंे होने के कारन ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में रही।  दिन भर मेले में कारोबार में भी तेजी आई। मिठाइयां, खिलोने, कपड़ों और जूते सहित अन्य स्टालों में दिन भर खरीददारी की भीड़ जुटी रही। मेले के दूसरे दिन लाखों रुपए का कारोबार हुआ।  खरीददारों की भीड़ जुटने से कारोबारियों के चेहरे दिन भर खिले रहे।  नबाही मेले में लोगों ने जगह-जगह पानी की छबीलें व भंडारे का आयोजन किया गया। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App