माता स्वर्गपरी मंदिर शैड को तीन लाख

By: Jun 11th, 2019 12:05 am

सोलन—सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा पेयजल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रति वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत जाबली व इसके सीमावर्ती क्षेत्रों को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा शीघ्र ही 6.50 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल योजना का निर्माण किया जाएगा। जिससे आने वाले कई वर्षों तक इस क्षेत्र को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी। डा. सहजल गत देर सायं कसौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जाबली के गांव कोटी स्थित माता स्वर्गपरी मंदिर परिसर में आयोजित एकदिवसीय मेले के समापन अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले डा. सहजल ने माता स्वर्गपरी मंदिर में माथा टेका तथा क्षेत्रवासियों के मंगलमयी व खुशहाल जीवन की कामना की।  डा. सहजल ने कहा कि मेले हमारी प्राचीन समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के परिचायक हैं जहां पर समाज के सभी वर्गों के लोगों को आपस में मेल मिलाप करने तथा जानने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर डा. सहजल ने कोटी स्थित माता स्वर्गपरी मंदिर परिसर में शैड निर्माण के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से तीन लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर कोस्मो फेराइड जाबली के महाप्रबंधक संजीव चंद कटोच, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सदस्य एवं ग्राम पंचायत गुल्हाड़ी के प्रधान के मदन मोहन मेहता, कसौली भाजपा मंडल के सचिव कृपाल सिंह, खंड विकास समिति सदस्य किरण प्रकाश अत्री व दीक्षा, मेला समिति के अध्यक्ष चमन लाल अत्री, उपाध्यक्ष प्रकाश चंद के अलावा काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App