मानव भारती के होनहारों ने तैयार की ई-बाइक

सोलन—मानव भारती के यांत्रिकी अभियांत्रिकी संकाय के छात्रों ने ई-बाइक तैयार की है। यांत्रिकी संकाय के विद्यार्थियों अरसलान, आलोक, जैनुअल, आविश और आजाद ने इस विषय में बताया कि उन्होंने इस बाईक को विश्वविद्यालय की कार्यशाला में ही तैयार किया है।  विश्वविद्यालय की कार्यशाला में उन्हें हेम चंद, चमनलाल, विरेंद्र और हेम राज ने इसे बनाने में काफी ज्यादा सहयोग दिया। इस परियोजना को शुरू करने विचार विश्वविद्यालय के यांत्रिक विभाग के अध्यक्ष ई. नागेंद्र  का था जिसे विभागाध्यक्ष विपुल शर्मा के मार्गदर्शन में पूरा किया गया। विभागाध्यक्ष विपुल शर्मा ने बताया कि यह ई-बाइक प्रदूषण से निजात पाने में सफलता प्रदान करेगी और एक बार इसे चार्ज करने पर यह बाइक 30 किलोमीटर का सफर तय करेगी। यह ई-बाइक बैटरी चालित है तो पेट्रोल के बढ़ते खर्च से भी इस के माध्यम से मुक्ति मिलेगी। भविष्य इसी प्रौधोगिकी पर निर्भर करेगा।