मारा गया पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड सज्जाद भट

By: Jun 19th, 2019 12:12 am

सुरक्षाबलों ने अनंतनाग में लिया बदला, जैश कमांडर का साथी भी ढेर

अनंतनाग –जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलवामा आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक और जैश कमांडर सज्जाद भट को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ ढेर कर दिया है। उसके अलावा इस एनकाउंटर में एक अन्य आतंकी भी मारा गया है। हालांकि सेना का एक जवान भी इस ऑपरेशन में शहीद हुआ है। बता दें कि पुलवामा हमले के बाद से ही सज्जाद भट सुरक्षाबलों के निशाने पर था। सज्जाद ने ही कार में आईईडी भरकर सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाने की पूरी प्लानिंग की थी। पुलवामा आतंकी हमले के बाद एनआईए ने भट के बारे में खुलासा किया था। भट ने हमले से 10 दिन पहले वह मारुति इको कार खरीदी थी। भट दक्षिणी कश्मीर के बिजेहरा का रहने वाला था। यह इलाका आतंकी संगठन जैश का गढ़ माना जाता है। भट ने देवबंदी मदरसा सिराज-उल-उलम से पढ़ाई की थी। भट की मां त्राल की रहने वाली है। आतंकवादी बुरहान वानी भी त्राल का रहने वाला था। भट के माता-पिता ने कथित तौर पर बुरहान के ढेर होने के बाद हुई हिंसा में हिस्सा लिया था। भट की पहचान जैश के आत्मघाती हमलावर के तौर पर थी। उसे 2018 में हिरासत में भी लिया गया था। बता दें कि पुलवामा में इसी साल 14 फरवरी को आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक काफिले को निशाना बनाया था। आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले में शामिल एक वाहन को उड़ा दिया था। इस कायराना हमले में सीआरपीएफ के 40 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे। इस हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में भी सीआरपीएफ के काफिले को कार बम से उड़ाने की साजिश रची गई थी, हालांकि आतंकी इस हमले में सफल नहीं हो पाए थे।

आईईडी विस्फोट के दो घायलों ने दम तोड़ा

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सोमवार को उच्च शक्तिशाली विस्फोटक की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हुए दो जवानों की मंगलवार को अस्पताल में मौत हो गई। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि घायल जवानों को बादामीबाग के 92 आर्मी बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार सुबह दो जवानों ने दम तोड़ दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App