मालरोड पर बनी कलाकृतियां-फैंसी लाइटें होंगी दुरुस्त

By: Jun 9th, 2019 12:05 am

सोलन—सोलन शहर के मालरोड पर बनी कलाकृतियां और फैंसी लाइटों का जीर्णोद्धार होगा। इनकी हालत को सुधारने के लिए नगर परिषद द्वारा एक लाख रुपए खर्च करेगी। इस कार्य को नगर परिषद रविवार को शुरू कर देगी। इसी के साथ यह कलाकृतियां रात के समय आकर्षण का केंद्र भी रहेगी क्योंकि इन पर अब नगर परिषद रंग-बिरंगी लाइटें भी लगाएगी। गौरतलब हो कि माल रोड में पर्यटकों के आकर्षण के लिए लाखों रुपए खर्च कर ठोडा नृत्य की कलाकृतियां तो बनाई गई, लेकिन इसका उचित रखरखाव नहीं होने से हालत जर्जर होती जा रही थी। रखरखाव के अभाव में मालरोड के सौंदर्य को उपेक्षा का ग्रहण लगता नजर आ रहा था। इससे शहर में आने वाले पर्यटकों को भी निराश होना पड़ता है। बता दंे कि मालरोड के सौंदर्यीकरण के लिए नगर परिषद द्वारा करीब 10 लाख रुपए की राशि खर्च कर सजावटी लाइटें लगाई थीं, लेकिन सही रखरखाव के चलते यह लाइटें खराब पड़ी थीं। इसी तरह कन्या विद्यालय की दीवार पर बनी ठोडा नृत्य की कलाकृतियों की चमक भी फीकी पड़ चुकी है। इसको लेकर नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे थ,े लेकिन अब इन सबकी हालत सुधारने के लिए नगर परिषद द्वारा एक लाख का बजट रखा है और इनके जीर्णोद्धार के लिए रविवार से कार्य आरंभ हो जाएगा। इससे जहां इन कलाकृतियों की हालत में सुधार होगा वहीं कलाकृतियों के ऊपर लाइट भी लगाई जाएगी, ताकि यह लाइटें आकर्षण पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने। इसी के साथ मालरोड पर अन्य फैंसी लाइटों को भी ठीक किया जा रहा है। वहीं मालरोड में बिजली की तारों के जंजाल भी शहर के सौंदर्य को ग्रहण लगा रही है। बिजली की बेतरतीब तारों से दुर्घटना का अंदेशा रहता है वहीं इससे शहर की सुंदरता भी खराब हो रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App