माल रोड पर सुलगी मनियारी की दुकान

By: Jun 14th, 2019 12:05 am

सोलन —सोलन के माल रोड पर बुधवार रात के समय एक दुकान में आग लग गई। आग से करीब दो लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। आग किन्ही कारणों से लगी इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है। दूसरी ओर जिस समय दुकान में आग लगी उस दौरान कोई दुकान पर कोई नहीं था और दुकानदार दुकान बंद कर घर चला गया था। दरअसल, बुधवार रात करीब आठ बजे अचानक मौसम खराब हो गया। तेज हवाओं के साथ-साथ तूफान भी चला। इस दौरान एकाएक बिजली गुल हो गई। इससे पूरा शहर अंधकार में डूब गया। इसी को देखते हुए दुकानदार भी अपनी दुकानें बंद कर घर को सरक गए। लेकिन देर रात करीब साढ़े दस बजे मनियारी की इस दुकान से राहगीरों ने धुंआ उठता देखा। इसकी जानकारी लोगों द्वारा अग्निशमन विभाग को दी गई। विभाग की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन आग तब तक दो लाख रुपए का सामान राख कर चुका था। गनीमत यह रही कि आग ने अधिक भयानक रूप धारण नहीं किया। अन्यथा इसी दुकान के ठीक ऊपर यूनियन बैंक व यूको बैंक की मुख्य शाखाएं भी है। आग बुझाने के बाद एहतियातन के तौर पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने दोनों बैंकों को खुलावाकर क्रॉस चैक किया ताकि कोई अनहोनी न हो। कार्यकारी अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र सैन ने कहा कि माल रोड के बीचोंबीच दुकान में लगी आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। उन्होंने कहा कि दुकान में लगभग दो लाख रुपए का सामान राख हुआ है। सैन ने कहा कि विभाग की टीम ने रात को काफी देर तक सर्च आपरेशन किया। दोनों बैंकों को खुलवाया गया और जांच की गई कि कहीं आग तो नहीं सुलग रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App