मिक्सिंग प्लांट में पिसा ऑपरेटर चट्टान तले दबा टैक्सी ड्राइवर

By: Jun 3rd, 2019 12:15 am

 पंडोह में फोरलेन के काम की शुरुआत पर ही हादसा

मंडी —किरतपुर-मनाली एनएच-21 के निर्माणाधीन फोरलेन प्रोजेक्ट में एक ऑपरेटर की मौत हो गई। हादसा पंडोह के डयोढ में हुआ, जहां एक ऑपरेटर मिक्सिंग प्लांट के बीच आ गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना शनिवार शाम साढ़े छह बजे के करीब घटी। मृतक की पहचान हरिचंद (40) गांव दियोतनार डाकघर सिधोट जिला चंबा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार शनिवार को फोरलेन की डयोढ साइट की शुरुआत होनी थी। इससे पहले मिक्सिंग प्लांट की पूजा की जानी थी। इसके लिए डोरी बांधने के लिए ऑपरेटर को प्लांट के ऊपर भेजा गया, लेकिन हरिचंद मिक्सिंग प्लांट मशीन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने मिक्सिंग प्लांट को तुरंत रोक कर हरिचंद को बाहर निकालने का काम शुरू किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस को फोन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लिया। उधर, पुलिस ने रविवार पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले सौंप दिया है। प्राथमिक जांच में  हालांकि हादसे के कारणों का पता तो नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस ने कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही फोरलेन निर्माण में लगे कर्मचारियों और मजदूरों की सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल इमशीन के पास जाने पर ऑपरेटर को सेफ्टी बैल्ट क्यों नहीं बांधी गई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App