मीटू मामले में विकास बहल को मिली क्लीन चिट

By: Jun 1st, 2019 10:45 am

फैंटम फिल्म्स की एक पूर्व सहकर्मी के साथ सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोपों से घिरे डायरेक्टर विकास बहल को रिलायंस एंटरटेनमेंट ने अपनी आंतरिक जांच में आरोप मुक्त कर दिया है। रिलायंस एंटरटेनमेंट का फैंटम फिल्म्स में 50 पर्सेंट शेयर भी है। मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विकास को अब उनकी आने वाली फिल्म ‘सुपर 30’ में क्रेडिट भी दिया जाएगा जिसका ट्रेलर अगले हफ्ते रिलीज होने जा रहा है। बता दें कि विकास बहल ने पहले ही अपने पूर्व साथियों अनुराग कश्यपऔर विक्रमादित्य मोटवानी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कर रखा है जो सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोपों के बाद विकास बहल और फैंटम फिल्म्स से अलग हो गए थे। साल 2014 में ‘क्वीन’ जैसी सुपरहिट देने वाले विकास बहल पर फैंटम फिल्म्स की उनकी एक पूर्व सहयोगी ने 2015 में गोवा में सेक्शुअल हैरसमेंट करने का आरोप लगाया था। इन आरोपों के बाद कंगना रनौत ने भी विकास पर आरोप लगाए थे और उन्हें फिल्म ‘सुपर 30’ से अलग कर दिया गया था। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App