मीनाक्षी एफ पॉल को ओकार्ड सृजन सम्मान

By: Jun 10th, 2019 12:01 am

शिमला – राजधानी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले के दूसरे दिन ओजस सेंटर फॉर आर्ट रीडरशिप डिवेलपमेंट संस्थान दिल्ली द्वारा मीनाक्षी एफ पॉल को ओकार्ड सृजन सम्मान-2019 से सम्मानित किया गया। ओकॉर्ड सम्मान समारोह में प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सिंकदर कुमार बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। इस मौके पर दिल्ली से आए ओकार्ड के निदेशक राकेश गुप्ता भी विशेष रूप से उपस्थित हुए। राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में मीनाक्षी एफ पॉल को कुलपति सिंकदर कुमार ने प्रशास्ति पत्र व अवार्ड देकर बधाई दी। बता दें कि मीनाक्षी एफ पॉल वर्तमान में शिमला के इंवनिंग कालेज में बतौर प्रधानाचार्य सेवाएं दे रही हैं। इससे पहले सेंट बीड्ज कालेज में बतौर प्रोफेसर भी वह सेवाएं दे चुकी हैं। वहीं अभी तक उनकी दस किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं। कहानी, उपन्यास व कविताओं के माध्यम से महिलाओं के अधिकारों और लैंगिक समानता पर ज्यादा फोकस किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App