मुजफ्फरनगर के मोनू ने जीता अजौली दंगल

पांवटा साहिब-पांवटा साहिब के अजौली पंचायत में पंचायत के लोगों द्वारा दो दिवसीय विशाल दंगल का आयोजन किया गया, जिसमंे हिमाचल सहित हरियाणा, जम्मू, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के पहलवानों ने भाग लिया। इस दंगल की माली मुजफ्फरनगर के मोनू पहलवान ने अपने नाम की। युवा क्रांति जन चेतना क्लब के प्रधान सुनील चौधरी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने दंगल का भरपूर आनंद उठाया। यह दंगल समस्त ग्रामवासियों की ओर से आयोजित किया गया था। दंगल में हरियाणा की शान महिला पहलवानों ने भी हिस्सा लिया। उपस्थित लोगों ने महिला पहलवानों का भी जोरदार स्वागत किया। महिला पहलवानों ने महिलाओं के साथ-साथ पुरुष पहलवानों के साथ भी दो-दो हाथ किए। इसमंे मुस्कान पहलवान यमुनानगर, सलोनी पहलवान नारायणगढ़ सहित पहलवानों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि शुरुआती मैचों में चमन अजौली और आजाद सहारनपुर की कुश्ती ने खूब जोरआजमाइश के साथ लोगों का खूब मनोरंजन भी किया। दंगल में मोनू पहलवान मुजफ्फरनगर और अली पहलवान देहरादून के बीच फाइनल कुश्ती हुई, जिसमें मोनू पहलवान ने अली पहलवान को पराजित कर दंगल की माली अपने नाम की। विजयी मोनू पहलवान को परंपरा के मुताबिक पगड़ी पहनाई गई व इनाम स्वरूप ट्रॉफी भेंट की गई। इस मौके पर चरण दास नंबरदार, नरेश चौधरी, गुरदास राम, तेजा सिंह, जैसी राम, शेर सिंह, महेंद्र सिंह, मदन लाल, गुरमेल सिंह, बैसाखी राम, रामस्वरूप, सीता राम, संजय शास्त्री, मेला राम, जागर सिंह, प्रेम सिंह, जगीरी राम, ज्योति राम, चमेल सिंह, जोगिंद्र, भुरा राम, जगदीश, धनी राम, प्रकाश चंद सहित युवा शक्ति व महिलाएं मौजूद रही।