मुद्रिका बस सेवा बंद होने से खफा

By: Jun 7th, 2019 12:10 am

चंबा वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रशासन से हरदासपुरा मार्ग पर जल्द बस चलने को लगाई गुहार

चंबा—चंबा वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक का आयोजन गुरूवार को मुख्यालय में किया गया। बैठक की अध्यक्षत एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार भारद्धाज ने की। बैठक में शहर व जनहित से जुडी विभिन्न मांगों व समस्याओं पर चर्चा कर आगामी रणनीति तय की गई। बैठक में वक्ताओं ने न्यू बस अडडे-बालू-चांमुडा माता मंदिर- हरदासपुरा मार्ग पर लोगों की सुविधा के लिए आरंभ की गई मुद्रिका बस सेवा को बंद करने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। वक्ताओं ने कहा कि इस बस सेवा के आरंभ होने से शहर के उपरी हिस्सों में बसे लोगों को काफी लाभ मिल रहा था। मगर इस बस सेवा को अचानक बंद कर देने से लोगों को अब मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से जल्द इस मार्ग पर बंद पडी मुद्रिका बस सेवा को आरंभ कर लोगों को राहत प्रदान करने की बात कही। बैठक में वक्ताओं ने न्यू बस अडडे से ओल्ड बस अडडे तक इलेक्ट्रिकल कैब सुविधा आरंभ करने की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में न्यू बस अडडे से आवाजाही के लिए यह सुविधा न होने से लोगों को भीषण गर्मी पर सटीक चढाई चढकर जिला मुख्यालय पहंुचने को मजबूर होना पड रहा है। इसके साथ ही मुगला मार्ग पर पूर्व की भांति दो इलेक्ट्रिकल कैब चलाने की मांग भी है। बैठक में चंबा वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव सुरेश कश्मीरी, दर्शन मेहता, चेतन मरवाह, उत्तम धवन, विजय नैयर, आत्मा राम शर्मा, बलदेव शर्मा, धर्मपाल, पूर्ण सिंह, दयाराम गौतम, ईश्वरी प्रसाद, सोहन कुमार शर्मा, योग सिंह ठाकुर, हरबंस पुरी, किशन चंद वर्मा, जेएम बाली, भागेश वोहरा, तरूण विज, ओमप्रकाश व राम चंद धीमान आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App