मेडिकल कालेज में बनेगा हाईटेक पर्ची काउंटर

By: Jun 17th, 2019 12:05 am

हमीरपुर—डा. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज हमीरपुर में हाईटेक पर्ची काउंटर बनेगा। इसमें सीनियर सिटीजन के लिए अलग से काउंटर की व्यवस्था रहेगी। अस्पताल के पुराने भवन में पर्ची काउंटर का मुख बाहर की तरफ करने की योजना बन रही है। इससे अस्पताल के भीतर लोगों को भीड़ से निजात मिल जाएगी। भवन के बाहरी तरफ पर्ची काउंटर लगाया जाएगा। इसके बाद मरीजों की लाइन अस्पताल के प्रांगण की तरफ हो जाएगी। यहां सीनियर सिटीजन के लिए अलग से काउंटर होगा, ताकि इन्हें पर्ची बनाने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। हालांकि इस योजना को मूर्त रूप प्रदान करने में समय लगेगा। फिलहाल प्रबंधन इस योजना को जल्द शुरू करने की सोच रहा है। पुराने पर्ची काउंटर के शिफ्ट होने के बाद नए पर्ची काउंटर पर व्यवस्था बेहतर होंगी। महिला, पुरुष व सीनियर सिटीजन के लिए तीन काउंटर होंगे। यहां पर तीनों वर्गों की पर्ची नियमानुसार बनाई जाएंगी। इससे जहां मरीजों को सुविधा होगी, वहीं पर्ची बनाने वालों को भी राहत मिलेगी। जाहिर है कि वर्तमान में पुराने भवन की अंदर की तरफ पर्ची काउंटर पर पर्चियां बनाई जाती हैं। यहां पर दो ही लाइनें लगाई जाती है। यहां पर सीनियर सिटीजन के लिए काउंटर की व्यवस्था नहीं है। आलम यह है कि सुबह के समय यहां पर्ची बनवाने वालों की लंबी लाइनें लग जाती हैं। पुराने भवन के मुख्य गेट पर ही सैकड़ों मरीज लंबी लाइनों में लगे रहते हैं। इस कारण बाहर से आने वालों को अस्पताल के भीतर पहुंचने के लिए इन दोनों लाइनों के बीच में होकर निकलना पड़ता है। ऐसे में लाइन में लगे मरीजों सहित अन्य लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि क्षेत्रीय अस्पताल से मेडिकल कालेज बनने के उपरांत मरीजों की संख्या तीगुनी बढ़ी है। इस कारण सारा दिन मेडिकल कालेज में उपचार के लिए पहुंच रहे मरीजों की भीड़ उमड़ी रहती है। पर्ची काउंटर पर लंबी कतारें लगने के कारण यहां काफी भीड़ एकत्रित हो जाती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए मेडिकल कालेज प्रबंधन ने अब पर्ची काउंटर को भवन की बाहर की तरफ करने की योजना तैयार की है। पर्चियां भवन के कमरों से ही बनेंगी, लेकिन इनका मुंह बाहर की तरफ हो जाएगी। पर्ची बनवाने वालों की लाइनें बाहरी प्रांगण की तरफ लगेंगी। इससे जहां पर्ची बनवाने वालों को राहत मिलेगी, वहीं अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों को भी अवागमन में दिक्कत नहीं होगी। बहुत जल्द यह सुविधा शुरू हो सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App