मेहर चंद कालेज फिर बेस्ट पोलीटेक्नीक ऑफ  पंजाब

By: Jun 14th, 2019 12:02 am

जालंधर – मेहर चंद पोलीटेक्नीक कालेज जालंधर को एक बार फिर 2019 में बेस्ट पोलीटेक्नीक ऑफ  पंजाब चुना गया है।  टुडे रिसर्च एंड रेटिंग की ओर से नई दिल्ली में विशाल समागम किया गया। वहां प्रिंसीपल डा. जगरूप सिंह ने नई दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और एमएसएम के एडवाइजर बसंत कुमार से अवॉर्ड और ट्रॉफी हासिल की। यह अवॉर्ड शिक्षा, सभ्यचारक, खेल, प्लेसमेंट और रिसर्च और गतिविधियों में की हुई उपलब्धियों के लिए मेहर चंद पोलीटेक्नीक कालेज को दिया गया। इस समागम में उनके साथ उनकी धर्मपत्नी अरविंदर कौर (प्रिंसीपल, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मकसूदा) ने भी शिरकत की। कालेज पहुंचने पर समूह स्टाफ ने प्रिंसीपल डा. जगरूप सिंह का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। प्रिंसीपल ने कहा कि यह अवार्ड समूह स्टाफ  एवं विद्यार्थियों की मेहनत का नतीजा है। इस अवसर पर विभाग प्रमुख संजय बंसल, जेएस खेड़ा, मंजू, कश्मीर कुमार, कपिल ओहरी, प्रिंस मदान, हीरा महाजन, गौरव शर्मा, राजेश कुमार, सुरजीत सिंह, एससी तनेजा और राकेश शर्मा हाजिर थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App