मैक्स लाइफ  स्मार्ट टर्म प्लान लांच

By: Jun 14th, 2019 12:05 am

चंडीगढ़ – मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने अपने कस्टमाइजेबल मैक्स लाइफ  स्मार्ट टर्म प्लान को लांच करने की घोषणा की है। यह प्लान ग्राहकों को लाभ तथा सुविधाओं की विस्तृत शृंखला से अपने मुताबिक चयन कर अपनी सुरक्षा के समाधान को अनुकूलित करने के लिए लचीलापन प्रदान करेगा। मैक्स लाइफ स्मार्ट टर्म प्लान के तहत समग्र लाभ प्रदान किए जाते हैं, जैसे कि सभी के बजट के अनुकूल प्रीमियम भुगतान की अलग-अलग अवधि सिंगल भुगतानए पांच, 10, 12 और 15 साल की सीमित अवधि के लिए भुगतानए 60 साल तक भुगतान तथा भुगतान के स्टैंडर्ड नियमित मोड का विकल्प चुनने की सुविधाए जीवन के महत्त्वपूर्ण पलों जैसे की शादी, बच्चे के जन्म या होम लोन, जैसे लाइफ स्टेज एडऑन सम श्योर्ड लाभ सात विशिष्ट मृत्यु लाभ का विकल्प, त्वरित गंभीर बीमारी लाभ औैर प्रीमियम बैक का विकल्प और सबसे महत्त्वपूर्ण लंबे समय यानी 85 साल की उम्र तक जीवन बीमा कवर शामिल हैं, जो उनके बजट के मुताबिक कीमत पर व्यापक तौर पर पर्सनलाइज्ड करने में सक्षम बनाएगा। यह प्लान एड.ऑन राइडर्स के माध्यम से अतिरिक्त सुरक्षा भी प्रदान करता है। इस प्रोडक्ट के लांच के अवसर पर मैक्स लाइफ के डायरेक्टर एवं चीफ  मार्केटिंग ऑफिसर आलोक भान ने कहा कि टर्म इंश्योरेंस वित्तीय संरक्षण का सबसे किफायती और बुनियादी रूप होने के बावजूद भारत में इसे अपनाने की दर काफी कम बनी हुई है। इंडिया प्रोटेक्शन क्वोशंट्य नाम से हाल में किए गए एक अध्ययन, जिसे हमने करार आईएमआरबी के साथ मिलकर किया था, उसमें पाया गया कि अधिकांश भारतीय ग्राहक, जिन्होंने अपना जीवन बीमा भी करा रखा है, वे आर्थिक रूप से सुरक्षित महसूस करते हैं। देश की शहरी आबादी के 65 प्रतिशत लोगों के पास जीवन बीमा है, लेकिन शहरी भारत में टर्म इंश्योरेंस ओनर्स की संख्या महज 21 प्रतिशत प्रतिशत ही है। देश में वित्तीय सुरक्षा के स्तर को बढ़ाने के प्रयास के तहत् हमने मैक्स लाइफ स्मार्ट टर्म प्लान लांच किया, जिसका उद्देश्य टर्म इंश्योरेंस को अपनाने को बढ़ावा देना है तथा यह सुनिश्चित करना है कि आप केवल उन्हीं लाभों के लिए भुगतान करते हैं, जिसकी आपको जरूरत होती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App