मोदी ही कोर्ट, अयोध्या में बनकर रहेगा मंदिर

By: Jun 11th, 2019 12:08 am

लखनऊ -अयोध्या में राममंदिर को लेकर एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित होने के बावजूद शिवसेना सांसद संजय राउत ने राममंदिर निर्माण को लेकर बड़ी बात कही है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही न्यायालय और मुख्य न्यायाधीश हैं और अयोध्या में अब मंदिर निर्माण होकर रहेगा। शिवसेना सांसद ने कहा कि मंदिर निर्माण की शुभ घड़ी आ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अयोध्या में राममंदिर का निर्माण शुरू होगा। शिवसेना नेता ने कहा कि अयोध्या में राममंदिर का निर्माण होकर ही रहेगा। उन्होंने यहां तक कहा कि बीजेपी बार-बार मंदिर के नाम पर जनता से वोट नहीं मांग सकती। संजय राउत ने कहा मोदी ही न्यायालय हैं। जनता ने उन्हें प्रमुख चौकीदार और मुख्य न्यायाधीश बनाया है। इसलिए शुभ घड़ी आ गई है और इस बार राम मंदिर बनकर ही रहेगा। संजय राउत शाम में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने वाले हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना सहयोगी दल हैं। ऐसे में संजय राउत का यह बयान बेहद अहम माना जा रहा है। बता दें कि हालही में संजय राउत का अयोध्या में मंदिर निर्माण की मांग को लेकर एक और विवादित बयान आया था। उन्होंने कहा था कि इस बार राम मंदिर बनकर रहेगा। अगर मंदिर बनना शुरू नहीं हुआ तो लोगों का हम लोगों पर से विश्वास हट जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App