मौसम खराब… मनाली-लेह मार्ग बंद

By: Jun 7th, 2019 12:05 am

केलांग—खराब मौसम ने एक बार फिर बीआरओ की मेहनत पर पानी फेर दिया है। बारालाचा व सरचू में बुधवार देर रात हल्का हिमपात होने से जहां मनाली-लेह मार्ग यातायात के लिए बहाल होने से पहले ही एक बार फिर अवरुद्ध हो गया है,वहीं अब साज जून को उक्त मार्ग पर गाडि़यों की आवाजाही नहीं हो पाएगी। हालांकि बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि मौसम के खुलते ही जहां सड़क का एक बार औचक निरीक्षण बीआरओ की टीम करेगी,वहीं गाडि़यों की आवाजाही भी शुरू करवा दी जाएगी। छह माह बाद बहाल होने जा रहे मनाली-लेह मार्ग को लेकर जहां लाहुल-स्पीति के पर्यटन करोबारी खासे उत्साहित हैं, वहीं उक्त मार्ग के बहाल होने के बाद जनजातीय जिला में पर्यटन करोबार भी रफ्तार पकड़ता है। हालांकि बीआरओ ने अधिकारिक तौर पर इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वाहनों की आवाजाही सीमा सड़क संगठन अब कब शुरू करवाएगा। ऐसे में लाहुल-स्पीति के पर्यटन करोबारियों को एक बार फिर खराब मौसम ने जहां झटका दे डाला है, वहीं बीआरओ के मिशन बारालाचा को भी प्रभावित कर दिया है। यहां बता दें कि बीआरओ ने हाल ही में बारालाचा दर्रे से बर्फ हटा मनाली-लेह मार्ग को छह माह बाद बहाल करने में कामयाबी हासिल की थी, लेकिन मौसम के बदले मिजाज ने सीमा सड़क संगठन के जवानों की मेहनत पर पानी फेर डाला। बीआरओ ने जहां सात जून को मनाली-जेह मार्ग पर छोटे वाहनों की आवाजाही करवाने की योजना बनाई थी, वहीं सबसे पहले सेना के वाहनों को उक्त मार्ग पर दौड़ाया जाना था। उल्लेखनीय है कि जनजातीय जिला का पर्यटन करोबार भी मनाली-लेह सड़क पर निर्भर करता है। सड़क के जल्द बहाल होने से जहां लाहुल-स्पीति में पर्यटन करोबार भी जल्दी शुरू हो जाता है, वहीं उक्त सड़क के देरी से बहाल होने पर लाहुल में पर्यटन सीजन देरी से शुरू होता है। पर्यटन करोबारी तेजिंग, दोरजे, नवांग का कहना है कि लाहुल-स्पीति में पर्यटन सीजन मनाली-लेह मार्ग के बहाल होने के बाद ही शुरू होगा। खराब मौसम के कारण जहां मनाली-लेह मार्ग पर गाडि़यों की आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है, वहीं बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि सरचू में सेना के कुछ वाहन फंसे हुए हैं। मार्ग के बहाल होते ही सबसे पहले उन्हें यहां से बाहर निकाला जाएगा। मौसम ने साथ दिया तो जल्द ही छोटे वाहनों के लिए भी मनाली-लेह मार्ग बहाल कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App