यहां क्रिकेट के जुनून के आगे गर्मी पस्त

By: Jun 16th, 2019 12:05 am

पांवटा साहिब—खेल का जुनून युवाओं को हर मुश्किलों से लड़ने की हिम्मत देता है। तभी तो 42 डिग्री सेल्सियस तापमान वाले पांवटा साहिब मंे युवा क्रिकेट खेलने से नहीं चूक रहे। हालांकि टूर्नामेंट के मैच शाम को हो रहे हैं लेकिन उस समय भी काफी गर्मी है। फिर भी युवा खेल रहे हैं। यह युवाओं का जोश और खेल के प्रति समर्पण को दर्शा रहा है। पांवटा साहिब के नगर परिषद खेल मैदान में शुक्रवार शाम को फ्रेंड्स क्लब पांवटा साहिब द्वारा पहली नार्थ जोन डे-नाईट कोसको क्रिकेट चैंपियनशिप शुरू की गई। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ पांवटा साहिब के युवा नेता अवनीत सिंह लांबा ने किया। इस दौरान पांवटा सहित पड़ोसी राज्य उत्तराखंड और हरियाणा की टीमें भी पहुंची हैं। तीन दिन तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में विजेता टीम को 11 हजार रुपए व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता का समापन रविवार की शाम को होगा। शुभारंभ के मौके पर मुख्यातिथि अवनीत लांबा ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को नशे जैसी बीमारी से दूर करते हैं और युवाओं का ध्यान खेलकूद में लगाते हैं। इसलिए इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए। उन्होंने क्लब को हरसंभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। प्रतियोगिता का पहला मैच विकासनगर और पांवटा के भांटावाली के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भांटावाली की टीम निर्धारित छह ओवर मंे मात्र 38 रन ही बना पाई। जवाब मंे तीन विकेट खोकर विकासनगर ने यह मैच जीत लिया। विकासनगर की तरफ से सद्दाम ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए। इसके बाद कार्तिक इलेवन, मिट्ठू इलेवन, काका इलेवन और यूथ क्लब ने भी अपने-अपने मैच जीते और अगले दौर में प्रवेश किया। उदघाटन के मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता समीर शर्मा, गुरजीत सिंह आशु, साजिद हाशमी आदि भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App