युवाओं को नौकरी का मौका

मंडी —आईटीआई मंडी मं सोलन जिला के बद्दी की हैवल इंडिया लिमिटेड कंपनी 10 जून को अप्रेंटिस ट्रेनिंज के लिए कैंपस इंटव्यू करने जा रही है। कंपनी आईटीआई से पास आउट व जुलाई  में पास आउट होने वाले फिटर 20 पदों व इलेक्ट्रिशियन 10 पदों  के लिए संबंधित व्यवसायों के अभ्यर्थी प्रशिक्षणार्थी भाग ले सकते हैं। इस कैंपस साक्षात्कार के दौरान चयनित प्रशिक्षणार्थियों को कंपनी 8500 रुपए वेतन प्रतिमाह देगी। इसमें अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए। इसमें कंपनी द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं जैसे सब्सिडाईज्ड कैंटीन फैसिलिटी, स्नेक्स और खाना, साल में दो बार टी-शर्ट, उसके साथ छुट्टियां  जो भी कंपनी पॉलिसी के अनुसार होगी। उपरोक्त व्यवसायों से संबंधित अभ्यर्थी प्रशिक्षणार्थी अपने दस्तावेजों सहित 10 जून को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में पहुंचे। इस संस्थान के ट्रेनिंग काउंसलिंग व प्लेसमेंट सेल अधिकारी लता देवी  ने बताया कि जो अभ्यार्थी साक्षात्कार के लिए आएं वह अपने व्यवसाय से संबंधित दस्तावेजों सहित पहुंचे।   जिसमें आधार कार्ड,  शिक्षा प्रमाण पत्र,  निवास प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ  लाना  सुनिश्चित करें। अभ्यार्थी अधिक जानकारी के लिए आईटीआई मंडी में 01905235544 पर संपर्क कर सकते हंै। इस बारे में आईटीआई मंडी प्रधानाचार्य शिवेंद्र डोगर का कहना है कि संस्थान में सोलन जिला के बद्दी की हैवल इंडिया लिमिटेड कंपनी 10 जून को अप्रेंटिस ट्रेनिंग के लिए कैंपस इंटरव्यू करेगी।  कंपनी में अप्रेंटिस ट्रेनिंग सुनैहरा मौका है।