युवाओं को सरकारी नौकरी दे रहा आईबीटी

By: Jun 11th, 2019 12:05 am

ऊना—आईबीटी शिक्षा संस्थान कई वर्षों से छात्रों के सरकारी नौकरी पाने के सपने को साकार करता हुआ, अपनी 125वीं शाखा अंब हिमाचल में भी शुरू कर चुका है। आईबीटी के प्रमुख साहिल शर्मा का कहना है कि आईबीटी को भारत के नंबर वन कोचिंग सेंटर के पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। उनकी दी गई जानकारी से पता चला कि  हिमाचल के कुछ क्षेत्रों से काफी छात्र होशियारपुर संस्थान में सरकारी नौकरी पाने की तैयारी के लिए आते थे, जिसमें उनका अधिकतर समय सफर में व्यर्थ हो जाने के कारण उनकी तैयारी पर असर पड़ता था। इसके फलस्वरूप हिमाचल-अंब में नई शाखा शुरू करने का निर्णय लिया गया। हिमाचल के ऊना जिला के अंब में स्थित यह संस्थान छात्रों की सरकारी नौकरी के सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभा रहा है। आईबीटी के प्रमुख साहिल शर्मा ने बताया कि आईबीटी न केवल आपको शिक्षा देगा, बल्कि आधुनिक दौर में चल रहे ऑनलाइन टेस्ट भी उपलब्ध करवाएगा। ऑनलाइन टेस्ट सीरीज के अतिरिक्त आईबीटी कोर्स की किताबेें लाइफ टाइम मेंबरशिप कार्ड, पुस्तकालय व मासिक पत्रिका जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाता है, जिसकी सहायता से आईबीटी के छात्र, 100 से भी अधिक शाखाओं में कोचिंग प्राप्त करके अपना सरकारी नौकरी पाने का सपना साकार कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 70622-52451 पर संपर्क करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App