यूएई में भारतीय ने लॉटरी में जीते 18 करोड़ रुपए

By: Jun 5th, 2019 12:06 am

अबू धाबी में आयोजित लॉटरी में एक प्रवासी भारतीय ने एक करोड़ दिरहम (27 लाख डालर) जीते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स ने मंगलवार को यह जानकारी दी। खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जहां संजय नाथ आर ने पहला स्थान जीता, पांच अन्य भारतीय प्रवासी भी बिग टिकेट आबू धाबी लॉटरी के शीर्ष दस विजेताओं में रहे। विजेताओं की घोषणा सोमवार को हुई। पिछले महीने, बिग टिकेट लॉटरी में शारजाह में रहने वाले भारतीय मूल के एक व्यक्ति शोजित केएस ने विजेता के तौर पर 1.5 करोड़ दिरहम जीते थे। बिग टिकेट आबूधाबी में इनाम के तौर पर नकदी और आलीशान कारें देने वाला सबसे बड़ा और सबसे लंबा मासिक लॉटरी ड्रा है। इसकी टिकट ऑनलाइन या आबूधाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, ऐन ड्यूटी फ्री और सिटी टर्मिनल आबूधाबी से खरीदी जा सकती हैं। रिपोर्ट के अनुसार नाथ को पहला पुरस्कार मिला। लॉटरी के शीर्ष दस विजेताओं में पांच अन्य प्रवासी भारतीय भी शामिल हैं। एक लाख दिरहम का दूसरा पुरस्कार प्रवासी भारतीय बिनू गोपीनाथन को मिला। रिपोर्ट के अनुसार लॉटरी में बांग्लादेश को शिपक बरुआ को लैंड रोवर सीरीज 16 कार मिली। बता दें, इससे पहले भी कई दफा भारतीय लोगों को यूएई में करोड़ों रुपए की लॉटरी निकलती रहती है। जिससे विदेश में पैसे कमाने का सपना लिए गए लोगों को एक अच्छी रकम बिना मेहनत के मिल जाती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App