योगा ओलंपियाड को अवादा वराना का छात्र सिलेक्ट

 ऊना। राजकीय माध्यमिक विद्यालय अवादा वराना के छात्र आकाश का चयन योगा ओलंपियाड की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है। आवादा वाराना स्कूल के शारीरिक शिक्षक विपन कुमार राजयदा ने बताया कि राज्य स्तर की प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराहन में 12 से 14 जून तक आयोजित हुई। इसमें छात्र वर्ग में उनके विद्यालय के छात्र आकाश ने जबर्दस्त प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान पक्का किया है। विपन कुमार रायजादा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता दिल्ली में 18 जून से लेकर 20 जून तक आयोजित होगी। इसमंे उनके विद्यालय का योगा खिलाड़ी भाग लेगा। उन्होंने बताया कि सिरमौर में आयोजित हुई छात्र वर्ग की इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ऊना जिला ने द्वितीय स्थान भी प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि योगा में खिलाड़ी आकाश का चयन राष्ट्रीय स्तर पर होने से स्कूल प्रशासन के साथ साथ गांववासियों में खुशी की लहर है। राष्ट्रीय स्तर पर छात्र के चयन को लेकर शिक्षा विभाग के एडीपीओ रमन सहोड, टीम मैनेजर संतोष कुमारी व इंदु वाला, डीपी शमशेर सिंह, मनीष राणा, राकेश कुमार, अतुल कुमार सहित अन्य शिक्षक जगत ने बधाई दी है।