योग ओलंपियाड में प्रदेश को रेप्रेंजेट करेगी नीलाक्षी

By: Jun 18th, 2019 12:05 am

 ठियोग—राजकीय माध्यमिक पाठशाला जदेवग की सातवीं कक्षा की छात्रा नीलाक्षी योगा ओलंपियाड में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। निलाक्षी का चयन 13 जून को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जोकि जिला सिरमौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां में हुई थी यहां से निलाक्षी का चयन प्रतियोगिता के लिए हुआ है। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 18 से 20 जून तक एनसीआरटी दिल्ली में आयोजित की जा रही है जहां पर नीलाक्षी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगी। पिता संजीव वर्मा व माता रीता की पुत्री नीलाक्षी बिल्कुल साधारण परिवार से संबंध रखती है। जबकि ग्रामीण परिवेश में रहते हुए इस मुकाम तक पहुंची है। विद्यालय के मुख्याध्यापक राजेश खाची ने नीलाक्षी के माता पिता व शारीरिक शिक्षका सीमा चंदेल को बधाई दी है। जिनके मार्गदर्शन से यह मुकाम हासिल किया है व नीलाक्षी को राष्ट्रीय स्तर पर उम्दा प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी है। राजेश खाची ने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए परिश्रम करने का संदेश दिया है और कहा है कि जीवन में किसी भी प्रकार की सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता रहती है और इसके लिए सभी को प्रयास करने चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App