योग दिवस पर पुलिस ग्राउंड कथेड़ में होगा कार्यक्रम

By: Jun 4th, 2019 12:05 am

सोलन—पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम पुलिस ग्राउंड कथेड़ में 21 जून को आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल ने सोमवार को सोलन में बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। डा. सहजल ने कहा कि प्राचीन समय से ही योग मानव जीवन का अभिन्न अंग रहा है। वर्तमान में योग की उपयोगिता पहले से कहीं अधिक बढ़ गई है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे बड़ी से बड़ी संख्या में विद्यार्थियों से जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अवसर पर जिला मुख्यालय के साथ-साथ उपमंडलों, विकास खंडों एवं विभिन्न पंचायतों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में योग विशेषज्ञ लोगों को योग के नियमों, आसनों, आहार-विहार तथा विभिन्न बीमारियों से बचाव में योग की भूमिका पर जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्रों, स्वयंसेवी संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित बनाई जाएं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष में 192 देशों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जो यह दर्शाता है कि योग की सार्थकता ने विदेशों तक अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि योग दिवस के आयोजन को लेकर जिला आयुर्वेद विभाग द्वारा नोडल विभाग की भूमिका निभाई जाएगी। उन्होंने आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला तथा उपमंडल स्तर पर कार्यक्रम के आयोजन संबंधी तैयारियों का अनुश्रवण करें। पंचाययत स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जिला पंचायत अधिकारी और संबंधित खंड विकास अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि 21 जून को इस कार्यक्रम में सोलन के विभिन्न शिक्षण संस्थानांे के छात्र एवं आमजन भी भाग लेंगे। बैठक में श्रीनिवास मूर्ति, उपायुक्त सोलन, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल सहित क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के चिकित्सक एवं अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App