योग में हिमाचल के छात्रों ने जीते गोल्ड

By: Jun 21st, 2019 12:01 am

शिमला  – एनसीईआरटी दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर की योग ओलंपियाड प्रतियोगिता का 18 से 20 जून तक आयोजन किया गया। इसमें हिमाचल की 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्राओं ने गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में भारत के लगभग सभी राज्यों से प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें हिमाचल की चार छात्राओं कुमारी हिमानी, मुस्कान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ओच्छघाट जिला सोलन, कुमारी नेन्सी राजकीय उच्च पाठशाला फगोटी जिला हमीरपुर व कुमारी निलाक्षी राजकीय माध्यमिक पाठशाला जबदोण जिला शिमला ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि कोच नर्वदा सूद, जिला सोलन व सुनील कुमार मैनेजर जिला हमीरपुर ने भाग लिया। इस उपलब्धि पर प्रारंभिक शिक्षा निदेशक रोहित जम्वाल ने इन बच्चों व टीम को बधाई दी है। प्रतियोगिता का समापन मानव संसाधन विकास मंत्रालय की सचिव रीना राय द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को सम्मानित भी किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App