रंगारंग कार्यक्रम के साथ टिक्कन मेले का समापन

पद्धर—जिला परिषद मंडी के उपाध्यक्ष पूर्ण चंद ठाकुर ने कहा है कि वर्तमान जयराम सरकार के कार्यकाल में चौहारघाटी क्षेत्र को विकास से कतई दूर नहीं रखा जाएगा। देव पशाकोट को समर्पित तीन दिवसीय टिक्कन मेला के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 35 वर्षों से द्रंग क्षेत्र की जनता के बीच जा रहे हैं। क्षेत्र के लोगों की समस्या का समाधान पीछे भी किया गया। आज भी कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि घाटी के लछवाण, खवाण, झुकाण, तेरंग, तेगर, दगवाणधार गावों को सडक़ सुविधा से जोड़ा जाएगा। उहलनदी के किनारे बरोट, काओ, झटिंगरी सडक़ की डीपीआर बनकर तैयार हो गई है। शीघ्र ही सड़क के निर्माण को सरकार से स्वीकृति प्रदान की जाएगी। उन्होंने टिक्कन मेला की क्षेत्रवासियों को बधाई दी। देव पशाकोट को मेला कमेटी की ओर से नजराना राशि और पूजा-अर्चना के साथ विदाई दी। उन्होंने उच्च पाठशाला के खेल मैदान के निर्माण के लिए एक लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए अपनी ओर से पंद्रह हजार की राशि दी। इस मौके पर मेला कमेटी प्रधान राज कुमार, सचिव घनश्याम, कोषाध्यक्ष छांगा राम, सलाहकार हेसी राम, मंच संचालक माधव राम, उपप्रधान जय सिंह तरस्वाण, महिला मंडल प्रधान विमला देवी, कलावती, शांता कुमार, कृष्णा देवी, रूपी देवी, हीमा देवी, युवक मंडल प्रधान ओम चंद, बली राम, पूर्ण चंद झेचा, वामन देव, एसएमसी प्रधान बीरबल, मुख्याध्यापक किरण ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। महिला मंडलों ने मेला के समापन पर रंगारंग प्रस्तुतियां दीं।