रवनीत कौर-तान्या-हिमांशी के पोस्टर सर्वश्रेष्ठ

By: Jun 26th, 2019 12:10 am

पांवटा साहिब—पांवटा साहिब में ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा संपन्न हुए पोस्टर मेकिंग कंपीटीशन के परितोषित समारोह के दौरान सभी प्रतिभागी स्कूलों से चुने गए बेस्ट थ्री 45 प्रतिभागियों का फाइनल कंपीटीशन करवाया गया, जिसमें गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा की रवनीत कौर, कन्या पाठशाला की तान्या कटारिया और राजकीय उच्च विद्यालय दिघाली की हिमांशी चौहान बेस्ट पोस्टर मेकिंग चुनी गई। तीनों को बेस्ट थ्री अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से नवाजा गया, जिसमंे स्मृति चिन्ह और नकद राशि भी प्रदान की गई। यह निर्णय तीन जजों के पैनल ने करीब दो घंटे की परख के बाद लिया। इन्हें मुख्यातिथि एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा तथा रेणुका प्रिंटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर जगदीश तोमर के हाथों सम्मानित किया गया। तीनों टॉपर्स को 2100-2100 रुपए के अलावा स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए। इसके अलावा दिव्य हिमाचल ने हर स्कूल से प्रथम रहे प्रतिभागी को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया था। सभी 15 स्कूलों के स्कूली स्तर पर प्रथम रहे प्रतिभागी को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। स्कूल वाइज रहे परिणामों में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की वंशिका गुप्ता पहले, रवनीत कौर दूसरे तथा वंशिका निराला तीसरे स्थान पर रही। दि स्कॉलर्स होम स्कूल में कृति पहले, जपनीत कौर दूसरे और महक मिर्जा तीसरे स्थान पर रही। डीएवी सिरमौर पब्लिक स्कूल में उमंग गर्ग पहले, वंशिका दूसरे और अनंति कौर तीसरे स्थान पर रही। दून वैली स्कूल भांटावाली में अक्षिता चौधरी पहले, अंश चौहान दूसरे तथा ग्रैसी मसीह तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार बीकेडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तमन्ना पहले, परमजीत कौर दूसरे और वरुण तीसरे स्थान पर रहे। विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आंचल ठाकुर पहले, श्याम बाबू दूसरे और मनीषा खड़गा तीसरे स्थान पर रही। इसी तरह बीबीजीत कौर स्कूल मंे दिव्या कश्यप पहले, सिमरन कौर दूसरे तथा सन्नी निशाद तीसरे स्थान पर रहे। डिवाइन विज्डम स्कूल माजरा में वंदना चौधरी पहले, नैना चौधरी दूसरे तथा दिव्या तीसरे स्थान पर रही। सत्य श्री पब्लिक स्कूल पीपलीवाला पांवटा साहिब मंे सुहानी पहले, संदीप दूसरे तथा नितिश तीसरे स्थान पर रहे। दुग्गल कैरियर पब्लिक स्कूल में हर्षिता पहले, शरीबा राव दूसरे तथा विपुल अत्री तीसरे स्थान पर रहे। सरस्वती विद्या मंदिर में मधु पहले, दीखा दूसरे तथा कुसुम तीसरे स्थान पर रही। राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब में मुस्कान पहले, तान्या दूसरे तथा नवजोत कौर तीसरे स्थान पर रही। इसी तरह छात्र पाठशाला तारुवाला में विक्की कुमार पहले, अमनप्रीत सिंह दूसरे और मोनू तीसरे स्थान पर रहे। गिरिपार के राजकीय उच्च विद्यालय दिघाली से हिमांशी चौहान पहले, दीपिका चौहान दूसरे और प्रिया तीसरे स्थान पर रही। स्कूली स्तर पर हर स्कूलों ने पहले तीन स्थानों का चयन कर ‘दिव्य हिमाचल’ को दिए थे, जो मुख्य कंपीटीशन में शामिल हुए। मुख्य कार्यक्रम के दौरान मुख्य तीन सहित हर स्कूल से प्रथम स्थान पर रहे प्रतिभागियों को मुख्यातिथि के हाथों सम्मान मिला। इसके साथ ही सभी स्कूलों के 450 प्रतिभागियों को ‘दिव्य हिमाचल’ की तरफ से सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम को आयोजकों द्वारा भी सराहा गया। आयोजकों ने ‘दिव्य हिमाचल’ के इस जन जागरण कार्यक्रम की सराहना की और भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रदान की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App