राज्यपाल से मिले लेखक, भेंट की पुस्तक

पांवटा साहिब -हिमाचल सामान्य ज्ञान एक्सप्रेस नामक पुस्तक के लेखकों को महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश आचार्य देवव्रत का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। लेखकों डा. नलिन कुमार रमौल, पिंकी रमौल और डा. विवेक नेगी ने राजभवन जाकर महामहिम राज्यपाल को पुस्तक भेंट की। गवर्नर के प्रेस सचिव जयंत शर्मा के समर्थन और सहयोग के लिए लेखकों ने उनका भी आभार प्रकट किया है। डा. नलिन कुमार रमौल, पिंकी रमौल तथा डा. विवेक नेगी द्वारा लिखित अंग्रेजी माध्यम की हिमाचल जनरल नॉलेज एक्सप्रेस नामक पुस्तक, आईएसबीएन 978-81-938330-1-8 निक नोश पांवटा साहिब द्वारा प्रकाशित की गई है। हिमाचल जनरल नॉलेज एक्सप्रेस पुस्तक हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीपीएससी) शिमला और हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (एचपीएसएससी) हमीरपुर द्वारा आयोजित हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं (एचपीएएस) संबद्ध सेवाएं (अलाइड सर्विसेज) और अन्य राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के उम्मीदवारों की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए लिखी गई है तथा वह इस पुस्तक के लक्षित पाठक हैं। यह पुस्तक हिमाचल प्रदेश राज्य का एक लघु विश्वकोशीय अवलोकन प्रदान करती है और प्रतिस्पर्धी युवाओं को हिमाचल प्रदेश के इतिहास, भुगोल, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और राजनीति सहित विभिन्न पहलुओं के बारे में संक्षिप्त प्रामाणिक जानकारी युक्त एक व्यापक अध्ययन सामग्री प्रदान करने का ईमानदार प्रयास है। इस पुस्तक का हिंदी संस्करण हिमाचल सामान्य ज्ञान एक्सप्रेस आगामी दो माह के भीतर प्रकाशित कर बाजार में उपलब्ध करवा दी जाएगी। पुस्तक का लेखन डा. नलिन कुमार रमौल, पिंकी रमौल और डा. विवेक नेगी द्वारा किया गया है। लेखकों ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अपने व्यक्तिगत सफल अनुभव का उपयोग किया है। लेखक डा. नलिन कुमार रमौल वर्तमान में हिमाचल के राजकीय महाविद्यालय भरली आंजभौज में कार्यरत हैं। उनकी पांच पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं। सह-लेखक पिंकी रमौल स्वतंत्र पत्रकार हैं। उनके शोध पत्र स्प्रिंगर और सेज की प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं। उनकी पांच पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं। दूसरे सह-लेखक डा. विवेक नेगी वर्तमान में हिमाचल के राजकीय महाविद्यालय नाहन में कार्यरत हैं। उनकी विवेकानंद अध्ययन में विशेषज्ञता है। उनकी दो पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं।