रामपुर में बनेगी आधुनिक सब्जी मंडी

 ऊना—जिला ऊना कृषि उपज मंडी समिति ने वर्ष 2019-20 के लिए 3.34 करोड़ 65 हजार रुपए का अनुमानित बजट पारित किया है। गुरुवार को मंडी समिति की बैठक चेयरमैन बलबीर बग्गा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की कार्रवाई का संचालन सदस्य सचिव सर्वजीत सिंह डोगरा ने किया। बलबीर बग्गा ने बताया कि कृषि उपज मंडी समिति ऊना का गत वर्ष बजट 2.68 करोड़ रुपए था। उसे इस वर्ष बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस बैठक में तय किया गया है कि कृषि उपज मंडी समिति ऊना रामपुर में आधुनिक सब्जी मंडी का निर्माण करेगी, जिसकी डीपीआर को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि रामपुर में सब्जी मंडी का शिलान्यास करवाकर काम को जल्द शुरू किया जा सके। उन्होनंे कहा कि आधुनिक सब्जी मंडी में बेहतर सुविधाएं किसानों व आढ़तियों को उपलब्ध करवाई जाएंगी। बलबीर बग्गा ने कहा कि ऊना, भदसाली व टकारला की सब्जी मंडियांे में कूड़ा संयंत्र लगाने की स्वीकृति प्रदान की गई। उन्होंेने कहा कि बैठक में वर्ष 19-20 के लिए 29 नए व 274 पुराने लाइसेंसों के नवीनीकरण की भी स्वीकृति प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि उपमंडी बंगाणा, टकारला, भदसाली व संतोषगढ़ में खाली दुकानों को जल्द भरने की भी स्वकृति दी गई। उन्होंने कहा कि औपचारिकताएं पूर्ण कर दुकानों को शुरू करवाया जाएगा। प्रदेश सरकार की तरफ से कृषि उपज मंडी समिति ऊना को हरसंभव सहयोग मिल रहा है। हमारा लक्ष्य है कि किसानों को बेहतर सुविधाएं समय से मिलंे। इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र ऊना के डा. विपन शर्मा ने किसानों के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। पशुपालन विभाग के डा. सुरेश धीमान ने जिला में पशु मंडी खोलने का प्रस्ताव रखा। बैठक में कृषि विभाग के डा. दीपिका भाटिया व उद्यान विभाग से डा. केके भारद्वाज ने अपने अपने विभागों की किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की सदस्यों को जानकारी दी। इस मौके पर नगर परिषद ऊना ने हर दिन तीन बिन अभियान को लेकर कृषि उपज मंडी के सदस्यों को जागरूक किया। इस अवसर पर बैठक में विनोद ठाकुर, अशोक कुमार, नरेंद्र कुमार लट्ठ, अमृत भारद्वाज, सतीश कुमार, वीना कपूर, कुलदीप सिंह व सुखदेव सहित अन्य मौजूद रहे। वहीं, कृषि उपज मंडी समिति ने गत वर्ष 2.6 करोड़ की आय प्राप्त की है, जोकि अब तक की सबसे अधिक प्राप्ति कृषि उपज मंडी ऊना की रही है। इसके लिए सभी अधिकारियों कर्मचारियों की प्रशंसा भी की गई।