रामपुर में मैदान में उतरे 612 सूरमां

By: Jun 16th, 2019 12:10 am

रामपुर बुशहर—रामपुर खंड की अंडर-14 छात्र एवं छात्राओं की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ पदम स्कूल रामपुर के खेल मैदान में शनिवार को किया गया। चार दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में रामुपर खंड के 31 स्कूलों के 612 खिलाड़ी छात्र एवं छात्राऐं भाग ले रही है। इस दौरान वॉलीबाल, बेडमिंटन, खो-खो, कबड्डी, चैस, सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं भाषण के अलावा कई अन्य प्रतियोगिताओं मे खिलाड़ी अपना दमखम दिखएंगें। प्रतियोगिता का शुभारंभ उपमंडलाधिकारी रामपुर नरेंद्र चौहान ने किया। यहां पहुचंनंे पर आयोजन कमेटी के सदस्यों ने मुख्यातिथि का टोपी और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इसके पश्चात विभिन्न स्कूलों से आए खिलाडि़यों ने मुख्यातिथि को मार्चपास्ट की सलामी दी। मार्चपास्ट में 31 स्कूल के खिलाड़ी छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें बेहतर प्रदर्शन करते हुए मझेवटी स्कूल ने बाजी मारी। उपमंडलाधिकारी रामपुर नरंेद्र चौहान ने खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ साथ छात्र छात्राओं को खेलकूद व अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे मानव जीवन का र्स्वांगीण विकास संभव होता है। उन्होंने खिलाडि़यों को खेल को खेल की भावना से खेलने के प्रति प्रेरित किया। खेल प्रभारी कंवर ठाकुर ने बताया कि ये खेलकूद प्रतियोगिता चार दिनों तक चलेगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले व र्स्वश्रेष्ठ खिलाडि़यों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। खिलाडि़यों के रहने व खानें की उचित व्यवस्था की गई है। वहीं खेलों के दौरान चोटिल होेने वाले खिलाडि़यों के लिए फस्टऐड़ की सुविधा का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इस मौके पर खेल समंवयक बीडी कश्यप, राज पाल ठाकुर, सुरेश राणा, रतन गुप्ता, किशोरी भलूनी, राकेश शर्मा, राकेश कायथ, संत राम, अंगद शर्मा, दलीप, सुभाष रांजा, रविंद्र नेगी के अलावा खिलाडि़यों के साथ आए अध्यापक एवं अध्यापिकाएं मौजूद रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App