रामपुर में वन रक्षकों की भर्ती प्रक्रिया संपन्न

By: Jun 17th, 2019 12:10 am

रामपुर बुशहर—पीजी कॉलेज रामपुर में तीन जिलों के वन रक्षकों की भर्ती प्रक्त्रिया संपन्न हुई। इस भर्ती प्रक्रिया में तीन पदों के लिए 459 अभ्यार्थियों ने रामपुर के खेल मैदान में पसीना बहाया। इसमें से केवल 169 अभ्यार्थियों ने ही ग्राउंड टेस्ट पास किया। अब 30 जून को पीजी कॉलेज रामपुर में लिखित परीक्षा आयोजित होगी। 11 जून से पीजी कॉलेज रामपुर में किन्नौर, शिमला और कुल्लू जिले के वन रक्षकों की भर्ती प्रक्त्रिया में इस बार 1198 अभ्यार्थियों ने अपना आवेदन किया था। इसमें से केवल 459 अभ्यार्थियों ही ग्राउंड टेस्ट तक पहुंच पाए। इसमें 330 लडके और 129 लडकिया शामिल है। इस भर्ती प्रक्रिया के पहले दिन 80 अभ्याथियों ने ही मैदान में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इसमें 31 लडके और सात लड़कियों ने अपनी पहली प्रक्रिया पार की है। जबकि अंतिम दिन इस भर्ती प्रक्त्रिया में कुल 169 ही ग्राउंड टेस्ट पास कर पाए। इसमें 127 लकडें और केवल 42 लडकियों ने ग्राउंड टेस्ट पास किया। जबकि 459 में से 290 अभ्यार्थी ग्राउंड टेस्ट में बाहर हो गए। अब ग्राउंड टेस्ट समाप्त होने बाद पीजी कॉलेज रामपुर में 30 जून को लिखित परीक्षा होगी। इस परीक्षा में मेरिट अधार पर वन रक्षकों की भरती की जानी हैं। डीएफओ हैड क्वाटर वीके अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वन रक्षक भर्ती प्रक्त्रिया में 169 अभ्यार्थियों ने ग्राउंड टेस्ट पास किया है। अब 30 जून को पीजी कालेज रामपुर में 85 अंकों की लिखित परीक्षा आयोजित होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App