राष्ट्रीय ड्रामा एवं डांस में छाए शिवाय स्टूडियो के फनकार

हमीरपुर—शिवाय डांस फीट स्टूडियो हमीरपुर के छात्रों ने राष्ट्रीय ड्रामा एवं डांस प्रतियोगिता में मॉडर्न कैटेगिरी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हमीरपुर व प्रदेश का नाम रोशन किया है। शिमला के कालीबाड़ी ऑडिटोरियम में ऑल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 64वें राष्ट्रीय ड्रामा एवं डांस प्रतियोगिता में शानदार प्रस्तुति देते हुए जूनियर शोलो में विक्की ने प्रथम पुरस्कार, वैशनवी ने द्वितीय पुरस्कार और वंश ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया है। इसके अलावा छात्रों ने जूनियर गु्रप डांस में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करके दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी। वहीं, सब-जूनियर ड्यूट छात्र भी प्रथम पुरस्कार हासिल करने में कामयाब रहे। राष्ट्रीय प्रतियोगिता छह से दस जून तक आयोजित की गई, इसमें करीब 25 राज्यों के छात्रों ने अपनी प्रतिभा प्रस्तुत की। हमीरपुर के नन्हें-मुन्हें छात्रों के डांस देखकर दर्शकों के मुंह खुले के खुले रह गए। हिंदी सीरियल भाभी जी घर पर हैं, के मशहूर अभिनेता तिवारी उर्फ रोहिताभ गौर ने विजेता खिलाडि़यों को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। बता दें कि शिवाय डांस फीट स्टूडियो के छात्रों ने ‘डांस हिमाचल डांस’-2018 के फाइनल में ड्यूट में द्वितीय पुरस्कार हासिल किया था। स्टूडियो के छात्र डांस प्रतियोगिता में अपना लोहा मजबूती से मनवा रहे हैं। शिवाय डांस फीट स्टूडियो के एमडी अखिल सिंह ने सभी विजेता छात्रों व उनके अभिभावकों को इसके लिए बधाई दी है। उन्होंने बताया कि स्टूडियो में छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक डांस सिखाया जाता है। कोई भी व्यक्ति उनके स्टूडियो में डांस सीख सकता है। डांस के लिए स्टूडियो में विशेष कक्षाएं चलाई जा रही हैं।