राहुल का दर्द- हार के बाद न सीएम, न प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, नहीं बदलूंगा फैसला

By: Jun 27th, 2019 3:44 pm

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के मनाने के बाद राहुल गांधी कुछ समय के लिए पार्टी अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए राजी हुए थे. बावजूद इसके राहुल गांधी के द्वारा लगातार पद छोड़ने की खबरे बाहर आती रही हैं. बुधवार को यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने साफ कर दिया कि वह आज नहीं तो कल अध्यक्ष पद छोड़ेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष पद पर नहीं रहेंगे. लेकिन वह कहीं नहीं जाएंगे और मजबूती से लोगों की लड़ाई लड़ेंगे. राहुल गांधी ने कहा, इस बात का मुझे दुख है कि मेरे इस्तीफे के बाद किसी मुख्यमंत्री, महासचिव या प्रदेश अध्यक्षों ने हार की जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा नहीं दिया. बुधवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी के घर के सामने जमा हुए थे और उनसे इस्तीफा न देने की गुहार लगाई थी. लेकिन राहुल ने उनकी मांग के अस्वीकार कर दिया.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App