रिजल्ट न निकला तो सड़कों पर उतरेंगे छात्र

कांगड़ा—अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कांगड़ा इकाई द्वारा एमसीएम डीएवी का कालेज कांगड़ा में छात्रों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों को सबसे ज्यादा पांचवें सत्र का रिजल्ट न आने से बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे सीयूएचपी के आवेदन में नाम आने के बाद भी छात्र काउंसिलिंग के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैंं। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सौरभ शर्मा का कहना है कि एचपीयू छात्रों के हितों के साथ खिलवाड़ न करे व जल्द से जल्द परिणाम की घोषणा करें और छात्रों को इस मुश्किल से बाहर निकाले। अगर 16 जून से पहले परिणाम की घोषणा न हुई, तो छात्रों को मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद सदैव ही छात्रहित के कार्य के लिए आगे रही है। अगर एचपीयू जल्द मांगों को पूरा नहीं करती है, तो परिषद उग्र आंदोलन करेगी। इस मौके पर जिला छात्र प्रमुख कोमल, निखिल, अभिनव, शुभम, प्रियंका, प्रिया, सचिन, साहिल, साहिल, संगम, शिखा, नेहा, मुकुल, कुसुम, पल्लवी, सौभव व सृष्टि आदि मौजूद रहीं।